पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग का शुभारंभ एनआईओसी ग्राउंड, फतुहा पर हुआ। लीग का उद्घाटन मुकाबला अमर सीसी और बाटा सीसी के बीच खेला गया। जिसे अमर सीसी, फतुहा ने छह विकेट से जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाटा सीसी की टीम निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट खोकर 139 रन बना सकी। जवाब में अमर सीसी ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अमर सीसी की ओर से शिमुक सिंह ने नाबाद 59 रन बनाए। इससे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि रेड कारपेट हाई स्कूल के मुख्य निदेशक सरवर आबदीन ने गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार अमर सीसी के शिमुक को सेलेक्शन कमेटी के प्रेमशंकर ने प्रदान किया। इस मौके पर एनआईओसी ग्राउंड की संचालिका रेखा देवी भी मौजूद रहीं।
काफी लंबे समय के बाद आयोजित हो रहे लीग का आकर्षण प्राइज मनी की घोषणा रही। आपको बता दें कि मुख्य अतिथि ने क्रिकेट और खिलाड़ियों के विकास के लिए विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 51,000 रुपये कैस प्राइज देने की घोषणा की। भिखुआ के एनआईओसी ग्राउंड पर आयोजित इस लीग के अवसर पर जिले के कई वरीय खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ नवोदित खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। वहीं एनआईओसी के अमन सचदेवा ने पीडीसीए के सभी पदाधिकारियों,अतिथियों एवं खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सीनियर खिलाड़ियों में प्रेम वल्लभ सहाय, सौरभ चक्रवर्ती, राकेश सिन्हा, संजीव कुमार उर्फ कुनकुन, संजय सिंह उर्फ गारनर के अलावा पूर्व बीसी सचिव रवि शंकर सिंह, पीडीसीए अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, उपाध्यक्ष रहबर आबदीन, संयुक्त सचिव शक्ति कुमार, कोषाध्यक्ष धन्नजय कुमार सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह, सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन राजीव रंजन, प्रेमशंकर, पीडीसीए के मनोनित सदस्य महफूज कमर, मनोज सिंह, आफिस सचिव निशांत मोहन, सत्यदीप सिंह,आदि मौजूद रहे।
संक्षिप्त स्कोर:
बाटा सीसी: आयुष आंनद 49, रंजीत कुमार 41, राजू वेटनरी 11, गेंदबाजी: रुपेश रंजन 19/3, अमन गोस्वामी 24/2, करन यादव 35/2, मनीष 18/2 ।
अमर सीसी: शिमुख सिंह नाबाद 59, शिवम सिंह 23, सूर्यम राज 20, गेंदबाजी: राजू वेटनरी 36/2, मनोज यादव 14/1 ।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


