पटना। जयपुर में बीसीसीआई के तत्वाधान में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में आज बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज बिहार के कप्तान ने टॉस जीतकर अरुणाचल प्रदेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
बिहार के गेंदबाज मलय राज 38/5, सचिन कुमार सिंह 06/3 और सकीबुल गनी 29/2 की घातक गेंदबाजी के सामने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज असहज दिखे और 21.3 ओवरों में आर.बी. बिश्नोई के 25 रन और मानव पटेल के नाबाद 11 रन के सहारे महज 83 रन पर घुटने टेक दिए और बिहार के सामने जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर प्रत्यूष सिंह के नाबाद 28 रन और मंगल महरुर ने नाबाद 21 रनों की पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिला दी।
अरुणाचल प्रदेश की ओर से आर.बी. विश्नोई 24 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए जबकि मानव पटेल को एक सफलताएं हाथ लगी।