पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एफसीआईसीसी पर केडिया एकादश ने छह विकेट से जीत दर्ज की।
डीएमएस ग्राउंड पर खेले गए मैच में एफसीआईसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अतिरिक्त 31 रन की मदद से महज 63 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। जवाब में केडिया एकादश ने लक्ष्य को 10.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच केडिया के श्याम को दिया गया। पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार लीग के शेष मैच अगले आदेश तक स्थगित किए जाते हैं।
संक्षिप्त स्कोर: एफसीआईसीसी-16.5 ओवर में 63 रन पर आलआउट, निर्भय 10, अतिरिक्त 31, विकेट- श्याम 3/14, अविनाश 2/12, केडिया एकादश- 10.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 66 रन, पीयूष 17, आदित्य ठाकुर 15, अतिरिक्त 15, विकेट- आदित्य 2/11, अंश 2/23।