Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल का इंटर हाउस Sports मीट व पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार समापन

पटना। राजधानी पटना से सटे कुरथौल में स्थित डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस स्पोट्र्स मीट व पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार समापन पिछले दिनों हुआ। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को स्कूल के एडिशनल डायरेक्टर अभिषेक कुमार, प्राचार्य दिलीप कुमार, प्रशासक इरिक पी जोशी, मैनेजर अविनाश कुमार सिंह, पंकज कुमार, पुष्पा रुनी, अवधेश कुमार, पिंकी कुमारी, मनोरंजन वर्मा, बबीता सिन्हा, तौसिफ अहमद, प्रियांशु सुमन ने पुरस्कृत किया। 

खेलों का आयोजन रंजीत राज, रविशंकर शर्मा, अजय कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। 

प्रतियोगिता में आयोजित स्पर्धाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

बालक 50 मीटर दौड़-अमन (ब्लू हाउस), कृष्णा (येलो हाउस), आनंद (रेड हाउस)

बालिका 50 मीटर दौड़-सृष्टि सिंह (ब्लू हाउस), आकांक्षा (ब्लू हाउस), तान्या (ब्लू हाउस)

बालक 75 मीटर दौड़-पीयूष सिंह (येलो हाउस), राहुल (ग्रीन हाउस), आर्यन राज (येलो हाउस)

बालिका 75 मीटर दौड़-अर्चना (ब्लू हाउस), सौम्या (रेड हाउस), अराध्या (ब्लू हाउस)

जूनियर ग्रुप 

बालक 100 मीटर दौड़-सक्षम (रेड हाउस), रजनीश (येलो हाउस), सन्नी (ग्रीन हाउस)। 

बालिका 100 मीटर दौड़-अराध्या (ग्रीन हाउस), निशु (येलो हाउस), प्राची (ब्लू हाउस)

सब सीनियर

बालक 100 मीटर दौड़-राहुल (ग्रीन हाउस), सागर प्रताप (ब्लू हाउस), सत्यम (ब्लू हाउस)

बालिका 100 मीटर दौड़-रिया (रेड हाउस), जाह्नवी (ग्रीन हाउस), स्नेहा (येलो हाउस)

सीनियर 

बालक 200 मीटर रेस-साहिल (ब्लू हाउस), रंजन (रेड हाउस), बिट्टू (ब्लू हाउस)। 

बालिका 200 मीटर रेस-मुस्कान (येलो हाउस), श्रेया (रेड हाउस), आयुषी (ग्रीन हाउस)। 

किड्स ग्रुप

25 मीटर रेस बालक : दीपांशु शर्मा (ग्रीन हाउस), कार्तिक (ग्रीन हाउस), पीयूष राज (येलो हाउस)

कैरम बालक

सीनियर -पीयूष और सूरज (रेड हाउस), ध्रुव और कुणाल (ब्लू हाउस)

सब सीनियर-आदित्य राज व आदित्य (ग्रीन हाउस), हर्ष व लक्की (रेड हाउस)

जूनियर : अमन प्रकाश और राज कुमार (रेड हाउस), पीयूष व विनीत प्रकाश (ब्लू हाउस)

शतरंज बालक

सीनियर : अंकित (ब्लू हाउस), आदित्य (येलो हाउस)

जूनियर : अद्यान (ब्लू हाउस), अर्णव अयान (येलो हाउस)

शतरंज बालिका 

सीनियर : शिवानी (येलो हाउस), कोमल (ग्रीन हाउस)

सब सीनियर-मुनमुन (ग्रीन हाउस), अदिति शर्मा (येलो हाउस)

जूनियर : साक्षी प्रिया (रेड हाउस), प्रीति (ब्लू हाउस), राशि।

कैरम बालिका 

सीनियर : कशीश और शिखा (ग्रीन हाउस), निधि व सलोनी (येलो हाउस)

सब सीनियर : खुशी व रितिका (येलो हाउस), आदर्शन और जाह्नवी (ग्रीन हाउस)

जूनियर : रिधि और त्रिशा (रेड हाउस), जानवी व सृष्टि (ग्रीन हाउस)

क्रिकेट 

विजेता-ब्लू हाउस, उपविजेता-रेड हाउस। 

खो-खो बालिका– विजेता-रेड हाउस, उपविजेता-ग्रीन हाउस, तृतीय स्थान- येलो हाउस, चौथा स्थान-ब्लू हाउस। 

कबड्डी बालक : विजेता-ग्रीन हाउस, उपविजेता-येलो हाउस, तृतीय स्थान-ब्लू हाउस, चौथा स्थान-रेड हाउस। 

बैडमिंटन बालिका : विजेता-खुशी शर्मा (येलो हाउस), उपविजेता-ग्रीन हाउस), तृतीय-सलोनी (रेड हाउस)। 

बैडमिंटन बालिका युगल : विजेता-माही व रिधि (ब्लू हाउस), उपविजेता-श्रेया व आयुषी (ग्रीन हाउस), तृतीय-सलोनी व अराध्या (येलो हाउस)। 

जलेवी रेस बालक किड्स : आयुष्मान (ग्रीन हाउस), वंश (येलो हाउस), कार्तिक (ग्रीन हाउस)

रिले रेस बालक : ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस। 

रिले रेस बालिका : रेड हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस। 

स्किप रेस  

सब सीनियर बालिका : खुशबू (ब्लू हाउस), ईशा (ग्रीन), अदिति (येलो हाउस)

सीनियर  बालिका : वर्षा (रेड हाउस), शिखा (ग्रीन हाउस), सलोनी (ब्लू हाउस)

100 मीटर थ्री लेग रेस  बालक सीनियर : अंकित व बिट्टू (ब्लू), आर्यन व अर्णव (ग्रीन), प्रतीक व ओम प्रकाश (येलो)

सौ मीटर थ्री लेग रेस बालक सब सीनियर : राहुल व ओम कुमार (ग्रीन हाउस), अंकित व साहिल (ब्लू हाउस), आशीष व मुन्ना (रेड हाउस)। 

सबजूनियर ब्लून रेस बालक : पीयूष (ब्लू हाउस), आनंद (रेड हाउस), अंकित (ब्लू हाउस)

सबजूनियर ब्लून रेस बालिका : आंकाक्षा (ब्लू हाउस), स्नेहा (ब्लू हाउस), सृष्टि (ब्लू हाउस)। 

सबजूनियर ब्लून रेस बालक : आर्यन राज (येलो), गौतम (ग्रीन), लक्की राज (रेड हाउस)

सबजूनियर ब्लून रेस बालिका : कृति (येलो), राशी (ग्रीन), सौम्या (रेड)

जूनियर स्पून व मार्वल रेस बालिका : स्वीटी (रेड), लीजा (रेड), लक्षिका (ब्लू)। 

टॉफी रेस सबजूनियर बालक : कृष्णा (येलो), पीयूष (ब्लू), संस्कार (रेड)

टॉफी रेस सबजूनियर बालिका : आकांक्षा (ब्लू), सृष्टि (ब्लू), तान्या (ब्लू)।

टॉफी रेस सबजूनियर बालक : राहुल (ग्रीन), लक्की (रेड), गौतम (ग्रीन)। 

टॉफी रेस सबजूनियर बालिका बी : सौम्या (रेड हाउस), सिमरन (रेड हाउस), राशि (ग्रीन)। 

टॉफी रेस किड्स ग्रुप : दीपांशु (ग्रीन हाउस), आयुषमान सिंह (ग्रीन), कार्तिक सिंह (ग्रीन हाउस)

Read More

शैलेंद्र कुमार स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पटना: आगामी 2 मार्च से पटना में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित होने वाले शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया। 

स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित एक समारोह में ट्रॉफी का अनावरण पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, सदस्य आशीष सिन्हा, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार, पूर्व वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा और आयोजन सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी केवल अपने व्यवसाय पर ही ध्यान देती है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसी कड़ी में हमारी कंपनी ने इसे प्रायोजित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली क्रिकेट मैचों का आयोजन करा कर उदीयमान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट जिनकी याद में कराया जा रहा है उन्होंने भी अपनी लेखनी से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया था। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार की देखरेख में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

DPS पटना ईस्ट में आयोजित हुआ इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता

पटना: डीपीएस (DPS) पटना ईस्ट दौलतपुर स्कूल में बुधवार यानी 26 फरवरी को इंटर आउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें चिनाब हाउस और कृष्णा हाउस ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। 

पहले मैच में चिनाब हाउस ने कावेरी हाउस को 21 रन जबकि दूसरे मैच में कृष्णा हाउस ने गंगा हाउस को चार विकेट से हराया। गुरुवार यानी 27 फरवरी फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जायेगा।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएचए मोहम्मद असफाक इकबाल, सूबाजीत सरकार, क्रिकेट कोच व पीएचई शिक्षक रुपक कुमार, पीएचई शिक्षक नीरज कुमार, आदित्य कुमार और अमन कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन मीनू दूबे ने किया जबकि सबों का स्वागत जानवी मैम ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

चिनाब हाउस : 16 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन, आयुष कुमार 36, अर्थव मिश्रा 22, आयुष साह 20,आदिल 2/16, उज्ज्वल 2/19, शाश्वत 1/25

कावेरी हाउस : 14.2 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट राजवीर सिंह 10, आदर्श कुमार 15,शाश्वत 18, प्रीतम 3/9,आयुष कुमार 3/12, आयुष साह 3/17

दूसरा मैच

गंगा हाउस : 12.2 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट कबीर 12,अमृत 16, मेहरान 10,सैफ आलम 4/14, तेजस 3/12, साईन भूषण 2/11

कृष्णा हाउस : 10.1 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, पीयूष प्रत्यूष नाबाद 16, रिशु कुमार नाबाद 11, साईन 10,शौर्य रस्तोगी 3/21, मेहरान 2/9, अंकित 1/7

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार जबकि दूसरे मैच में सैफ आलम को दिया गया।

Read More

खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा को धनबाद में किया सम्मानित

पटना: खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह स्कूल क्रिकेट लीग के संस्थापक विजय शर्मा को झारखंड के धनबाद में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एजुकेशन फेलिसिटेशन सेरेमनी में सम्मानित किया गया है। इस सम्मान समारोह में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा चयनित विशेष संस्थानों व लोगों को सम्मानित किया गया। 

विजय शर्मा को यह यह सम्मान जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सीइओ स्वदेश सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, सत्य प्रकाश सिंह (अध्यक्ष, मां सिद्धेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट और सलाहकार जीआईएमएस) के हाथों संयुक्त रूप से मिला।

गौरतलब है कि टर्निंग प्वायंट के निदेशक छात्र व छात्राओं के कैरियर में काउसिलिंग कर परविर्तन लाते हैं। टर्निंग प्वायंट देश के संस्थानों के विभिन्न कोर्स की जानकारी और नामांकन प्रक्रिया का उचित मार्गदर्शन देते हैं।

स्कूल लीग की शुरुआत करके बच्चों को नई दिशा दी

पटना में स्कूली बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा देने के लिए उन्होंने स्कूल क्रिकेट लीग की जो शुरुआत की वह एक मिसाल बन गया है। इस लीग में खेल कर होनहार क्रिकेटर आगे आ रहे हैं और जिला और राज्य टीम में इंट्री की दस्तक दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य खेलों को बढ़ाने में इस संस्थान और विजय शर्मा का अहम योगदान रहता है।

Read More

फर्स्ट वनडे धनु लाल सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 25 फरवरी से, विजेता टीम पर होगी धनवर्षा

पटना: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। पहला एकदिवसीय धनु लाल सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट 25 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन-बिहार द्वारा पंजीकृत है और इसे डीएल सिंह ग्राउंड, सदीसोपुर, बिहटा, पटना (801103) में आयोजित किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खास तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के विजेता को ₹25,000 नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹15,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

टूर्नामेंट के मुख्य नियम और विशेषताएँ:

✔️ सभी मैच 50 ओवर के होंगे।
✔️ प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा।
✔️ सभी मैच सफेद गेंद (व्हाइट बॉल) से खेले जाएंगे।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹8500 रखा गया है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच होगा, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और बड़े अवसरों के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

अगर आप इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के साथ भाग लेना चाहते हैं या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो संपर्क करें: 8102771993।

युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरा अवसर

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के बड़े मंच तक पहुंचने का मौका देना है। इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उभरने का अवसर देती हैं बल्कि उन्हें भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भी प्रेरित करती हैं।

इसलिए, अगर आप एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं और अपनी प्रतिभा को सबके सामने लाना चाहते हैं, तो इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा बनें और अपने खेल से सभी को प्रभावित करें!

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.