Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

यशस्वी ऋषभ और सकीबुल गनी ने जमाया नाबाद शतक, ड्रा पर समाप्त हुआ रणजी ट्रॉफी मुकाबला

पटना। बीसीसीआई के तत्वाधान में कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेले जा रहे बिहार और सिक्किम के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला में बिहार ने 431 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में मैच के चौथे दिन सिक्किम के कप्तान ने 8 विकेट पर 673 रन बनाकर 242 रन की बढ़त हासिल कर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

वहीं दूसरी ओर अपनी दूसरी पारी में बिहार की टीम ने 3 विकेट पर 263 बनाकर मैच को ड्रा पर समाप्त कराया।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि  कोलकाता के ईडन गार्डन में बिहार और सिक्किम के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबला के आज आखिरी दिन सिक्किम की टीम ने 6 विकेट पर बनाए गए 537 रन से आगे खेलना शुरू किया ।

कल के नाबाद बल्लेबाज लियान खान के  65 रन और कप्तान कार्तिक ने 32 चौके और 5 छक्के के सहारे नाबाद 269 रन से आगे खेलना शुरू और 287 रन के योग पर बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने क्लीन बोल्ड कर शानदार पारी का अंत किया। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज आशीष थापा 151 रन की शानदार पारी खेलकर नाबाद लौटें जिनके साथ अंकुर ने भी 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटें और कुल 8 विकेट पर 673 रन का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर बिहार से 242 रन की बढ़त हासिल कर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

बिहार के गेंदबाज अभिजीत साकेत ने तीन विकेट चटकाए ।जबकि कप्तान आशुतोष अमन को दो सफलता हाथ लगी वहीं हर्ष विक्रम सिंह, मलय राज ने आपस में 1-1 विकेट बांटे।

वहीं अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी बिहार की टीम यशस्वी ऋषभ के नाबाद 112 रन और सकीबुल गनी के नाबाद 101 रन की शतकीय प्रहार से 3 विकेट खोकर 263 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी में 21 रन की बढ़त हासिल करते हुए इस मैच को ड्रा पर समाप्त किया।

सिक्किम के गेंदबाज व कप्तान कार्तिक को दो सफलता जबकि सुमित कुमार को एक सफलता हाथ लगी।

बिहार का अगला रणजी ट्रॉफी मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ 3 मार्च से कोलकाता में खेली जाएगी।

Read More

क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मे पहुंची क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और स्कूल क्रिकेट एकेडमी

पटना: क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में स्थान बनाने में सफल रहे। अब दोनों के बीच फाइनल में भिड़ंत होगी।

पहले मैच में टॉस जीतकर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। 24 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसमें बतन प्रकाश ने 52 और रवि शंकर ने 33 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के गेंदबाज मनजीस वर्मा ने 3 विकेट और निकेश ने 2 विकेट झटके।

जवाब में, क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयुष राज ने 81 और निकेश ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 203 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की। निकेश को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ दी मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में, लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इसमें अभिनव ने 87 और आर्यन ने 17 रन बनाए। स्कूल क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रतीक सिन्हा ने 5 विकेट और सुशांत ने 2 विकेट झटके।

जवाब में, स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज आलोक कुमार यादव ने 2 विकेट लिए। प्रतीक सिन्हा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ दी मैच’ का पुरस्कार मिला।

Read More

Ranji Trophy: विदर्भ के इस खिलाड़ी ने तोड़ा बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड, रणजी के रण के किया कमाल

Ranji Trophy: विदर्भ के हर्ष दुबे ने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर्ष दुबे ने निधीष को आउट करके यह कारनामा किया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हर्ष दुबे ने दो विकेट लेते ही एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बराबरी कर ली है। हर्ष ने फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन लंच से पहले दो विकेट लेकर बिहार के आशुतोष अमन की बराबरी कर ली है। वहीं लंच के बाद 1 विकेट लेते ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी में नया इतिहास रच दिया है।

हर्ष दुबे ने विदर्भ को लंच से पहले दो सफलता दिलाई। हर्ष ने तीसरे दिन सबसे पहले आदित्य सरवटे को आउट करके विदर्भ को थोड़ी राहत दिलाई। उसके बाद हर्ष ने सलमान नजीर को आउट करके रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आशुतोष अमन की बराबरी की।

चायकाल के बाद हर्ष दुबे ने एक विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हर्ष ने आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान रच दिया। हर्ष ने निधीष को आउट करके सीजन का 69 विकेट लिया।

रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 1. हर्ष दुबे (विदर्भ) – 69 विकेट (2024/25)
  • 2. आशुतोष अमन (बिहार) – 68 विकेट (2018/19)
  • 3. जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र) – 67 विकेट (2019/20)
  • 4. कंवलजीत सिंह (हैदराबाद) – 59 विकेट (1999/00)
  • 5. डी ए जडेजा (सौराष्ट्र) – 59 विकेट (2018/19)
  • 6. शाहबाज नदीम (झारखंड) – 56 विकेट (2018/19)

हर्ष दुबे को पहली बार सभी रणजी मैच खेलने का मौका मिला 

यह दुबे का पहला पूर्ण रणजी सीज़न है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के रूप में हर्ष को मौका इसलिए मिला कि दो बार के रणजी विजेता आदित्य सरवटे विदर्भ छोड़कर केरल चले गए। जिसका हर्ष दुबे के पूरा फायदा उठाया और रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 7 बार पांच विकेट लिए। जबकि 2 बार 10 विकेट हॉल भी पूरे कर चुके हैं।

Read More

शैलेंद्र कुमार स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पटना: आगामी 2 मार्च से पटना में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित होने वाले शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया। 

स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित एक समारोह में ट्रॉफी का अनावरण पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, सदस्य आशीष सिन्हा, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार, पूर्व वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा और आयोजन सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी केवल अपने व्यवसाय पर ही ध्यान देती है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसी कड़ी में हमारी कंपनी ने इसे प्रायोजित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली क्रिकेट मैचों का आयोजन करा कर उदीयमान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट जिनकी याद में कराया जा रहा है उन्होंने भी अपनी लेखनी से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया था। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार की देखरेख में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

DPS पटना ईस्ट में आयोजित हुआ इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता

पटना: डीपीएस (DPS) पटना ईस्ट दौलतपुर स्कूल में बुधवार यानी 26 फरवरी को इंटर आउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें चिनाब हाउस और कृष्णा हाउस ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। 

पहले मैच में चिनाब हाउस ने कावेरी हाउस को 21 रन जबकि दूसरे मैच में कृष्णा हाउस ने गंगा हाउस को चार विकेट से हराया। गुरुवार यानी 27 फरवरी फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जायेगा।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएचए मोहम्मद असफाक इकबाल, सूबाजीत सरकार, क्रिकेट कोच व पीएचई शिक्षक रुपक कुमार, पीएचई शिक्षक नीरज कुमार, आदित्य कुमार और अमन कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन मीनू दूबे ने किया जबकि सबों का स्वागत जानवी मैम ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

चिनाब हाउस : 16 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन, आयुष कुमार 36, अर्थव मिश्रा 22, आयुष साह 20,आदिल 2/16, उज्ज्वल 2/19, शाश्वत 1/25

कावेरी हाउस : 14.2 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट राजवीर सिंह 10, आदर्श कुमार 15,शाश्वत 18, प्रीतम 3/9,आयुष कुमार 3/12, आयुष साह 3/17

दूसरा मैच

गंगा हाउस : 12.2 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट कबीर 12,अमृत 16, मेहरान 10,सैफ आलम 4/14, तेजस 3/12, साईन भूषण 2/11

कृष्णा हाउस : 10.1 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, पीयूष प्रत्यूष नाबाद 16, रिशु कुमार नाबाद 11, साईन 10,शौर्य रस्तोगी 3/21, मेहरान 2/9, अंकित 1/7

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार जबकि दूसरे मैच में सैफ आलम को दिया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.