Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

हेमन ट्रॉफी में रोहन ने खेली 207 रन की नाबाद ऐतिहासिक पारी

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की घरेलू टूर्नामेंट सत्र- 2022-23 के हेमन ट्रॉफी मुकाबला राज्य के अलग-अलग 8 जोन पर खेला जा रहा है।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि आज सभी 8 जोन पर मुकाबला खेला गया।

सेंट्रल जोन:-  आज खेले गए मुकाबला में बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 359 रन बनाए।

जिसमें बेगूसराय के बल्लेबाज रोहन कुमार सिंह ने नाबाद 207 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और सरवन ने भी 69 रनों का योगदान देते हुए सुपौल के सामने जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य रखा।

सुपौल की ओर से गेंदबाज इजहार ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की पूरी टीम 39.2 ओवरों में 188 रन पर ढेर हो गई जिसमें बल्लेबाज अंकित ने सर्वाधिक 45 रन और जयचंद ने 35 रन का योगदान दिया।

बेगूसराय के गेंदबाज भरत ने 4 विकेट, आदित्य सोनी ने 3 विकेट और इम्तियाज आलम ने दो विकेट चटकाए।

बेगूसराय में इस मुकाबला को 171 रन के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया और 207 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहन कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।


शाहबाद जोन:-  आज कैमूर और भोजपुर के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें कैमूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मोहम्मद परवेज ने 75 रन और विकास कुमार पटेल ने 33 रन का योगदान दिया।

वहीं भोजपुर के गेंदबाज समरेश और परमजीत सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

कैमूर द्वारा जीत के लिए दिए गए 230 रनों का लक्ष का पीछा करने उतरी भोजपुर की टीम 41.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 230 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।

भोजपुर के बल्लेबाज हृदयानंद सिंह ने सर्वाधिक 65 रन सौरभ ने नाबाद 53 रन और वरूनराज ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं कैमूर के गेंदबाज परवेज, गुपिल और गोपी पटेल को एक-एक सफलता हाथ लगी।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हृदयानंद सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


मगध जोन :-  गया और नालंदा के बीच आज खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 259 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रंजन राज ने 69 रन, निक्कू ने 35 रन और मंगल ने 25 रन का योगदान दिया।

वहीं नालंदा के गेंदबाज कुंदर और मनीष राज ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

जीत के लिए दिए गए 260 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम 38.2 ओवरों में 136 रन पर सिमट गई।

नालंदा के बल्लेबाज नमन गौरव ने 55 और कुंदन ने 40 रन का योगदान दिया।

वहीं गया के गेंदबाज राजू पांडे नितिन विकेट चटकाए जबकि निक्कू, गौरव और आशुतोष अमन ने दो-दो विकेट झटके।

123 रन से जीत दर्ज करने वाली गया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी निक्कू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


पाटलिपुत्र जोन:- वैशाली और जहानाबाद के बीच खेले गए मुकाबले में आज वैशाली में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 211 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए जहानाबाद के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा।

वैशाली की ओर से शिवम कुमार ने 59 और नटवर सिंह भूमि ने 32 रन का योगदान दिया।

वहीं जहानाबाद के गेंदबाज कुंदन और सूरज राठौर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहानाबाद की टीम 36 दशमलव 2 ओवरों में 6 विकेट खोकर 215 रन बनाते हुए विजई लक्ष्य को हासिल कर लिया।

जहानाबाद के बल्लेबाज हिमांशु शर्मा ने सर्वाधिक 72 रन, कुमार श्रेय ने 31 रन और रजनीश ने 32 रन का योगदान दिया।

जबकि वैशाली के गेंदबाज नटवर सिंह भूमि को दो सफलता हाथ लगी।

जहानाबाद के खिलाड़ी हिमांशु शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सीमांचल जोन:- पूर्णिया और मधेपुरा के बीच खेले गए मुकाबला में आज पूर्णिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 259 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया और मध्य पूरा के सामने जीत के लिए 260 रनों का लक्ष्य रखा।

पूर्णिया के बल्लेबाज श्रमण ने 67 रन, शिशिर ने 66 रन और भास्कर ने 38 रन का योगदान दिया।

वहीं मधेपुरा के गेंदबाज हर्ष प्रकाश ने 43 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए जबकि किशोर कुणाल और रवि राज को दो-दो विकेट हाथ लगी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य पूरा की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर केवल 166 रन बना सकी और पूर्णिया के हाथों मधेपुरा को 93 रन से हार झेलनी पड़ी।

मधेपुरा के बल्लेबाज अयान ने सर्वाधिक 55 रन, अहसान ने 44 रन और गौरव ने 33 रन का योगदान दिया।

वहीं पूर्णिया के गेंदबाज राहुल कुमार सिंह को दो सफलता हाथ लगी।

वेस्टर्न जोन :- सिवान और सारण के बीच खेले जाने वाले मुकाबला में सिवान को वाक्ओवर दिया गया।

अंगिका जोन :- लखीसराय और जमुई के बीच आज खेले गए मुकाबला में लखीसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 का स्कोर खड़ा किया और जमुई के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा।

लखीसराय के बल्लेबाज सुदर्शन ने 42 रन और नीरज शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया।

वहीं जमुई के गेंदबाज शिवा सिन्हा ने 24 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट और धर्मराज ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की पूरी टीम 35.5 ओवरों में 139 रन पर सिमट गई और लखीसराय के हाथ हो 13 रन से हार झेलनी पड़ी।

जमुई के बल्लेबाज सचिन ने 38 रन और रवि शर्मा ने 25 रन का योगदान दिया

वहीं लखीसराय के गेंदबाज आकाश कुमार ने 34 रन देकर तीन विकेट अमन, धनंजय और साहिल को दो-दो विकेट हाथ लगी।

मिथिला जोन:- शिवहर और दरभंगा के बीच आज खेले गए मुकाबले में शिवहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 208 रन का स्कोर खड़ा किया और दरभंगा के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा।

शिवहर के बल्लेबाज शिवम ने सर्वाधिक 77 रन और मनीष ने 38 रन का योगदान दिया।

वहीं दरभंगा के गेंदबाज भरत, जीशान, त्रिपुरारी और मनीष ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम 30.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 209 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमें दरभंगा के बल्लेबाज त्रिपुरारी ने 63 रन, आयुष ने 59 रन और शिव ने 47 रन का योगदान दिया।

वहीं शिवहर के गेंदबाज मृत्युंजय पुष्कल और शिवम को एक-एक सफलता हाथ लगी।

कल सभी 8 जोन पर निर्धारित मैच फिक्सचर के अनुसार मुकाबले खेले जाएंगे।

सेंट्रल जोन पर खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी मुकाबला में नाबाद 207 रन ऐतिहासिक पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहन कुमार सिंह को बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, बीसीए क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, आईसीए मेंबर अमीरकर दयाल, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन आनंद कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।

Read More

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन ने दो दिवसीय टेस्ट मैच के लिए किया टीम का ऐलान, देखें किसे किया गया टीम में शामिल

पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा 26 और 27 अक्टूबर को पटना के सदीसोपुर ग्राउंड में दो दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

इस मैच के लिए चयन समिति ने दोनों टीमों की घोषणा कर दी है। बिहार ए टीम का कप्तान राम निवास को और बिहार बी टीम का कप्तान जितेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।

खिलाड़ियों की लिस्ट को एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार और सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने जारी किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा और उम्मीद है कि यह राज्य में दिव्यांग क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के लिए बहुत आहुत शुभकामनाएं ।

दिव्यांग ए टीम: राम निवास (कप्तान), अजय कुमार यादव, श्यामजी पांडे, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, योगेश पासवान, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, अनंत पांडे, संतोष कुमार

दिव्यांग बी टीम: जितेंद्र कुमार यादव (कप्तान), टुनटुन कुमार, आलोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रजनाथ कुमार, रोहित चौरसिया, मुकेश कुमार, दीपू कुमार, रजनीश कुमार, अखिलेश कुमार राय, विनय कुमार यादव, अभिराज कुमार

Read More

SGFI टूर्नामेंट में अभिराज ने शानदार प्रदर्शन किया

खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिराज का शानदार प्रदर्शन रहा।

अभिराज जहाँ अपने पहले मुकाबले में नाबाद 48* रन बनाया वही 23 अक्टूबर को गया के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बना रन आउट का शिकार हो गए। 19 अक्टूबर को किशनगंज के ख़िलाफ़ 10 ओवर के मुक़ाबले में अभिराज ने नाबाद 48*, 21 अक्टूबर को सासाराम के खिलाफ़ 10 ओवर के मुक़ाबले में 18 रन एवं 23 अक्टूबर को गया के ख़िलाफ़ अभिराज ने शानदार 46 रनों की धुआँधार पारी खेला। इस प्रकार इन्होंने तीन मुक़ाबले में 112 रन बनाए।

गया के ख़िलाफ़ बेगूसराय मैच हार कर शृंखला से बाहर हो गया। बेगूसराय ने अपने तीसरे मुक़ाबले में गया से 68 रनों से हार गया। गया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में बेगूसराय को 197 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बेगूसराय की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। अभिराज ने 37 गेंद में 46 और अनमोल विश्वास ने 25 गेंद में 29 रन बनाये।

Read More

बिहार में 37वीं सब जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर

सॉफ्टबॉल असोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 37वीं सब जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल बालक और बालिका प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 26 अक्टूबर से सोनपुर के डाकबग्ला मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में बालक और बालिका वर्ग से 20-20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

प्रशिक्षण का संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ियों मोनू कुमार और संजीत कुमार के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

चयनित खिलाड़ियों की सूची:

बालक वर्ग:

1. हिमांशु

2. प्रिंस

3. संजीव

4. करण

5. अभिषेक

6. सुभम् राज

7. प्रियांशु प्रकाश

8. आदर्श

9. साहिल

10. आरकाशित

11. भूषण

12. आकाश

13. आयुष

14. प्रिंस

15. कुणाल

16. आज़ाद सेखर

17. विशाल

18. अंकित राज

19. आर्ष राज

20. आलोक

प्रशिक्षक: संजीत कुमार, मोनू कुमार

बालिका वर्ग:

1. सलोनी

2. खुशी

3. नेहा

4. सुप्रिया

5. अंजली

6. पिहू

7. अदिति

8. शिमरान

9. अवंतिका

10. अंशू

11. स्नेहा

12. पायल

13. करिश्मा

14. मुस्कान

15. रिया

16. अमृता

17. पूजा

18. निभा

19. रेशमा

20. गुड़िया

प्रशिक्षिका: प्रिंसी कुमारी, वर्षा सागर

संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने बताया कि यह शिविर खिलाड़ियों की तैयारी को सुदृढ़ करने और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्टता के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Read More

खेलोज 2024 : नोट्रेडम एकेडमी और संत माइकल हाईस्कूल ओवरऑल चैंपियन

पटना, 22 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे खेलोज 2024 में नोट्रेडम एकेडमी और संत माइकल हाईस्कूल ओवरऑल चैंपियन बने। नोट्रेडम एकेडमी ने 14 अंक लेकर बालिका वर्ग जबकि संत माइकल हाईस्कूल ने 16 अंक लेकर बालक वर्ग में यह गौरव हासिल किया।

खिलाड़ियों के बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी सह कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट (लॉन बॉल) चंदन कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी, श्रीपति त्रिपल, ज्योतिर्विद प्रिंस अनुराग, खेलोज के हुसैन अख्तर, जेपी ठाकुर, अंकुर आदित्य, सनी ठाकुर ने पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे
कबड्डी
बालक : प्रथम-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा, द्वितीय-शिवम कॉन्वेंट, तृतीय-ओपन माइंड ए बिरला स्कूल।
बालिका : प्रथम-शिवम कॉन्वेंट, द्वितीय-ओपन माइंड ए बिरला, तृतीय-ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल।

खो-खो
बालिका : प्रथम-महिला चरखा समिति, द्वितीय-मोरेल डेवलपमेंट,तृतीय-संत टेरेसा इंटरनेशनल।
बालक : प्रथम-ज्ञान निकेतन, द्वितीय-ओपन माइंड बिरला स्कूल, तृतीय-आरडीएन बिहटा

बास्केटबॉल
बालक : प्रथम-आरटीएस पब्लिक स्कूल, द्वितीय-डीएवी बीएसईबी, तृतीय-केवि कंकड़बाग।
बालिका : प्रथम-नोट्रेडम एकेडमी, द्वितीय-रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय-केवि कंकड़बाग।

बैडमिंटन
बालक अंडर-14 : प्रथम-लिट्रा वैली हाईस्कूल, द्वितीय-केवि कंकड़बाग, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा।

बालक अंडर-19 : प्रथम-ट्रिनटी ग्लोबल स्कूल, द्वितीय-लिट्रा वैली स्कूल, तृतीय-डीएवी ट्रांसपोर्टनगर।

बालिका अंडर-14 : प्रथम-ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, द्वितीय-ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा।

बालिका अंडर-19 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-विशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, तृतीय-ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल

टेबुल टेनिस टीम इवेंट
बालिका अंडर-14 : प्रथम-डीपीएस पटना, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-मेरिडियन इंटरनेशनल
बालक अंडर-14 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-फाउंडेशन एकेडमी, बिहटा

बालिका अंडर-19 : प्रथम-संत माइकल हाईस्कूल, द्वितीय-नोट्रेडम एकेडमी, तृतीय-होली मिशन सेकेंडरी स्कूल।

बालक अंडर-19 : प्रथम-लिट्रा वैली स्कूल, द्वितीय-संत माइकल हाईस्कूल, तृतीय-डीपीएस पटना।

टेबुल टेनिस व्यक्तिगत
अंडर-14 बालिका : प्रथम-जानवी रंजन (डीपीएस, पटना), द्वितीय : अवनी देव (संत माइकल हाईस्कूल),तृतीय-फेथ विश्वास (संत माइकल हाईस्कूल) व अनन्या
कुमारी (मेरिडियन इंटरनेशनल स्कूल)

बालक अंडर-14 : प्रथम-विवन वर्मा (लिटेरा वैली), द्वितीय-मेहुल गुहा (लिट्रा वैली स्कूल), तृतीय-अंकित राज (संत माइकल हाईस्कूल) व सृजन सिंह (संत
माइकल हाईस्कूल)

बालिका अंडर-19: प्रथम : माही गुप्ता (होली मिशन हाईस्कूल), द्वितीय-वगीशा सिंह (नोट्रेडम एकेडमी), तृतीय-श्रणया सिंह (नोट्रेडमी एकेडमी) व अनुभा रंजन (संत माइकल हाईस्कूल)

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.