पटना। राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे डॉ संजय मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच मेन लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ग्रीन ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट रेड को 69 रन से पराजित किया। 55 रन की पारी खेलने वाले लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ग्रीन के विनीत को अंपायर आशीष सिन्हा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
इस मैच में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ग्रीन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 25 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाये। विनीत ने 2 छक्का व नौ चौका के सहारे 55,अंकित ने नौ चौका व 1 छक्का के सहारे 49,करण ने 1 चौका व 1 छक्का के सहारे 13 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 47 रन बने।
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट रेड की ओर से मोनू ने 40 रन देकर चार, अभिजीत ने 21 रन देकर 2, चंदन ने 21 रन देकर 1 और संदीप ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट रेड की टीम 197 रन के लक्ष्य के आगे 17.4 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। मोनू ने 6 चौका व 1 छक्का के सहारे 35,अंकित ने 4 चौका व 1 छक्का के सहारे 23, संदीप ने 4 चौका के सहारे 22 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बने।
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ग्रीन की ओर से करण ने 23 रन देकर 4, रुपेश ने 25 रन देकर 4, आयुष ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 1 प्लेयर रन आउट हुआ।
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ग्रीन : 25 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन, विनीत 55 रन (नौ चौका, दो छक्का), अंकित 49 रन (नौ चौका व 1 छक्का), करण 13 रन (1 चौका, 1 छक्का), अतिरिक्त 47 रन, मोनू 4/40, अभिजीत 2/21, चंदन 1/21, संदीप 1/28
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट रेड : 17.4 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट मोनू 35 रन (छह चौका, 1 छक्का), अंकित 23 रन (चार चौका, 1 छक्का), संदीप 22 रन (चार चौका), अतिरिक्त 20 रन, करण 4/23,रुपेश 4/25, आयुष 1/29, रन आउट-1
मैच परिणाम : लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ग्रीन 69 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : विनीत (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ग्रीन)