पटना। राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में सोमवार को नन्हक महतो अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट (एलओसी) ने राणा क्रिकेट एकेडमी को नौ रन से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जय अंबे इंटरप्राइजेज के एमडी नीरज कुमार, राजा बाबा, विशाल सिंह, अंपायर आशीष सिन्हा और निहाल कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर और खिलाड़ियोंसे परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
इस मैच में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और विनीत के 70 रन की मदद से 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में राणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन ही बना सकी। विजेता टीम के विनीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन, विनीत 70 रन (नौ चौका, दो छक्का), करण 41 रन (सात चौका),प्रिंस 13 रन (दो चौका),कन्हैया 15 रन (तीन चौका),अतिरिक्त 56 रन, दिव्या 3/35, मयंक 3/30,बिट्टू 1/47, रवि 1/29, रन आउट-1
राणा क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन, बिट्टू 49 रन (चार चौका, पांच छक्का), मयंक 36 रन ( 8 चौका), निशांत 27 रन (चार चौका, 1 छक्का), केशव 19 रन (3 चौका),अतिरिक्त 38 रन, अंकित 3/39, अभिजीत 2/27, करण 2/47, अंकित जी 1/29, प्रिंस 1/41