KRIDA NEWS

Pushkar Sharma picked play for the Kakmega Buffalos in the Kenya T10

Cricket is changing with the generation. T10 is the latest format has gianed immense popularity amongst the cricket fans across the globe . With the craze of game increasing, Cricket Kenya  has decided to conduct a T10 league which will help the youngsters trying to make if big in the game of cricket.

 The star player of Ruaraka Sports Club, African Premier League, Nairobi Premier League 2021, and top scorer in the NPCA league ,  Pushkar Sharma has been picked by Kakmega Buffalos. Speaking about his selection  Pushkar Sharma said that he is very happy with his selection and will stand on the trust of Kakmega Buffalos team and together he thanked his family and IndiaFirst Life Insurance for the continuous support they have shown in him leading to his selection.

The Board decided to appoint Pacific Star Sports (PSS) as its commercial partner under the new leadership. United Arab Emirates-based Pacific Star Sports will support the board to help Kenya Cricket regain its former glory. SKYExchange will be the title sponsor of the event which will be powered by sponsor fan code. Fancode will be the exclusive broadcast partner of Kenya D10 in India. Kenya and PSS will start the premier domestic tournament.

The first tournament of “SKY exchange Kenya D10” powered by Fancode will be in T10 format and will start on 13 August 2022 in Nairobi. And this league is considered to be the best league in Kenya. Total 6 teams will participate in this league, Nairobi Lions, Kakamega Buffalos, Costa Dolphins, Embu Rhinos, Home Bay Eagles, Nakuru Flamingo. Let’s hope we witness the magic of Puskhar’s bat yet again in this tournament. Wishing him a bright future

Read More

Ranji Trophy: बिपिन सौरभ के शतक से बिहार बनाम सिक्किम मुकाबला ड्रा, सिक्किम को पहली पारी के आधार पर बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: SICA ग्राउंड, रंगपो में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार और सिक्किम के बीच मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। हालांकि पहली पारी की बढ़त सिक्किम के पक्ष में रही, जिसके चलते उसे मैच में बढ़त मिली। बिहार ने दूसरी पारी में प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए 392/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और 228 रनों की बढ़त हासिल की, लेकिन समयाभाव के कारण परिणाम नहीं निकल सका।

बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहली पारी में 265 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की टीम ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 429 रन बनाकर 164 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ली। बिहार की दूसरी पारी में टीम ने ठोस प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच का रुख पलट दिया।

दूसरी पारी में बिहार की ओर से बिपिन सौरभ ने 141 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाया जिसमें 10 चौका 2 छक्का शामिल है। उनके साथ सूरज कश्यप ने भी संयमित बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों पर नाबाद 60 रन जोड़े। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।इसके अलावा शीर्ष क्रम में मंगल महरौर (59 रन), स्रमान निग्रोध (45 रन), आयुष लोहारुका (40 रन) और कुमार रजनीश (52 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कप्तान साक़ीबुल गनी की अगुवाई में टीम ने संतुलित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

सिक्किम की ओर से गेंदबाजी में अंकुर सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 42 ओवर में 149 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं ली योंग लेप्चा, क्रांति कुमार और पालजोर को एक-एक सफलता मिली। पहली पारी में सिक्किम के बल्लेबाजों ने मजबूत नींव रखी थी। रॉबिन लिम्बू ने 145 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस मुकाबले के बाद बिहार को हालांकि जीत नहीं मिली, परंतु टीम की दूसरी पारी की वापसी ने उसके बल्लेबाजी क्रम की गहराई को दर्शाया। बिहार अब अपने अगले प्लेट ग्रुप मुकाबले में जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगा। इस मैच में

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
बिहार – 265 (पहली पारी) और 392/6 (दूसरी पारी) बिपिन सौरभ 100*, सूरज कश्यप 60*, महूर 59, कुमार रजनीश 52, अंकुर 3/149
सिक्किम – 429 (रॉबिन लिम्बू 100, पहली पारी में बढ़त 164 रन)
परिणाम: मैच ड्रा, सिक्किम को पहली पारी के आधार पर बढ़त।
प्लेयर ऑफ द मैच: रॉबिन लिम्बू (सिक्किम)

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: ट्रैम्फेंट सीसी बना चैंपियन

पटना, 11 नवंबर: ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी को 26 रन से पराजित किया।

सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सीसी ने 21 ओवर में 146 रन बनाए। टीम की ओर से रोबाब कुरैशी ने 39 रन, आकर्ष राज ने 30 रन और प्रियांशु जेएस ने 17 रन का योगदान दिया। जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 120 रन पर सिमट गई।

प्रियांशु जेएस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 27 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाई। मयंक कुमार ने भी तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन कुमार ने मात्र 25 गेंदों में 52 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।

पुरस्कार वितरण में प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब ट्रैम्फेंट सीसी के प्रियांशु जेएस को दिया गया। प्रोमिसिंग प्लेयर के रूप में सीएबी के राहुल और एस. सुमन को सम्मानित किया गया। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के आदित्य राज को बेस्ट फील्डर, करुणा एससी के अभिनव आर्या को बेस्ट विकेटकीपर और सीएबी के शुभम कुमार को बेस्ट बॉलर चुना गया। बीआईओसी के प्रियांशु को बेस्ट बैट्समैन और ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के शिवम कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सम्मान से नवाजा गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन, आकर्ष राज 30, रोबाब कुरैशी 39, प्रियांशु जेएस 17,श्रियांश 14, दक्ष पांडेय 13, अतिरिक्त 20, अंशुमान कुमार 2/29, शिवम 2/25, अमन कुमार 1/32, आयुष रंजन 1/7.
ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन, आयुष्मान जैन 18, प्रभु ए प्रसाद 11, अमन कुमार 52, अतिरिक्त 17, राहुल 1/17, आदर्श 1/17, मयंक कुमार 3/13, प्रियांशु जेएस 4/27

Read More

पटना में 9वीं सीनियर नेशनल गेम के लिए ट्रायल का आयोजन, राज्यभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

पटना: पटना कॉलेजिएट मैदान में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 9वीं सीनियर नेशनल गेम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को आगामी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह चैंपियनशिप मथुरा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तकनीकी अध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ अहमद उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान संघ के सचिव रंजीत राज, उपसचिव अमोल कुमार मिश्रा, सदस्य अभिनव गिरी, सुजल कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रैम्फेंट सी.सी सेमीफाइनल में पहुंची

पटना, 9 नवंबर: विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट सीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 यार्ड्स को 99 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सी.सी. ने 21 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान आकर्ष राज ने शानदार 65 रन (52 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली जबकि स्पर्श ने 30 और आदित्य राज ने मात्र 10 गेंदों पर तेज़ 25 नाबाद रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी 22 यार्ड्स की टीम निर्धारित समय के अंदर 20.5 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 79 रन ही बना सकी। ट्रैम्फेंट सीसी की ओर से स्पर्श ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं राहुल और आदर्श को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ ट्रैम्फेंट सी.सी. ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विजेता टीम के स्पर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार यानी 10 नवंबर को सुबह 7:30 से बीआईओसी बनाम ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और 11 बजे से क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार बनाम ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन, आकर्ष राज 65, अभिजीत राज 13, स्पर्श 30, कर्तव्य 15, आदित्य राज नाबाद 25, दक्ष पांडेय नाबाद 10, अतिरिक्त 13, अविनाश 1/36, उज्ज्वल यादव 2/39, मोहम्मद आसिफ लेगी 1/24
22 याड्र्स : 20.5 ओवर में 7 विकेट पर 79 रन, मोहम्मद आसिफ लेगी 20, लक्की 16, आयुष यादव 18, अतिरिक्त 13, राहुल 1/11, आदर्श 1/11, स्पर्श 3/12, आकर्ष राज 1/8

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.