भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के द्वारा बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 72वीं राष्ट्रीय सीनियर नेशनल ईस्ट जोन महिला-पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पटना में होने जा रहा है। इस बात की जानकारी गुरुवार को दानापुर, सगुना खगौल रोड स्थित द ऑरगेनो रिसॉर्ट में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन सचिव विनय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि राजधानी के पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स स्थित बॉस्केटबॉल कोर्ट पर होने वाले इस प्रतियोगिता में बिहार समेत, अंडमान निकोबार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओड़िशा व झारखंड की टीमों के करीब 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। टीमों में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी विशेष भृगवंशी के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय कोच व रेफरी होंगे। आयोजन सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएंगी। खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के हॉस्टल में ही की गई है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कमेटी गठित की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 अक्टूबर की शाम 4 बजे से जबकि समापन सह पुरस्कार वितरण 17 अक्टूबर की शाम चार बजे संपन्न होगा।
प्रतियोगिता के उद्घघाटन के लिए बतौर मुख्य अतिथि सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आमंत्रित किया गया है। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, कला संस्कृति व युवा कल्याण मंत्री जितेंद्र राय, अशोक चौधरी, मंत्री बिहार सरकार होंगे।
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह, निदेशक पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार, भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक साहू,व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण होंगे। साथ ही प्रतियोगिता में टेक्निकल डायरेक्टर सह अंतरराष्ट्रीय रेफरी अनूपम शर्मा, झारखंड बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह संग सभी प्रतिभागी राज्य संघों के अध्यक्ष व सचिव शिरकत कर रहे हैं। वहीं इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक द ऑरगेनो रिसॉर्ट की निदेशिका रेखा कुमारी ने बताया कि अतिथि खिलाड़ियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह, निदेशक पंचायती राज विभाग, आयोजन अध्यक्ष दिलीप कुमार के अलावा आयोजन समिति से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।