KRIDA NEWS

The Lion Unit team won thanks to a stunning 91* run performance from Abhishek Sharma

Pink Ball Cricket Tournament, in which Bhole Ki Fauj Cricket Club won the toss and decided to bat first. While batting, Harshit Bagga scored 72 runs with the help of 52, and Mohit Bisht scored 45. Rohit  and Vineet took 3-3 wickets each.

To achieve the target, Abhishek Sharma from the Lion Unit team played a brilliant inning of 91*. Wickets were falling from one side but Abhishek Sharma continued his innings and gave his team a comfortable victory. Abhishek Sharma was adjudged Man of the Match and also received the Best Batsman award.

Abhishek Sharma of the Lion Unit team played a fantastic inning of 91* to help the team win. Abhishek Sharma continued to play despite one side losing wickets, he scored 91* in 47 balls with the help of 13 fours and 3 sixes.

Abhishek Sharma recently also went to play in Kenya. In Kenya he was playing for obuya Cricket Academy.

Abhisek said “It was a pleasure to meet Colling Obuya, Pushkar Sharma, David Obuya, Kennedy Otieno, and other Kenyan international cricket players and coaches. I gained knowledge from these players and coach, which I will strive to put to use in India. He added” Pushkar Sharma told me performance is a part of game, believe in yourself and focus on goal.

Read More

पटना में 23 नवंबर को होगा सबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान समारोह, लिस्ट हुआ जारी

पटना, 19 नवंबर। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेविका स्व. सबुज तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को होने वाले भव्य खेल सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी कर दी गई है। इसकी जानकारी फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना के सीनियर और उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रमोटरों तथा खेल पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान सबुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन के अनुसार कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस समारोह का आयोजन पूरी गरिमा और पारंपरिक खेल भावना के साथ किया जाएगा।

सम्मानित होने के वाले व्यक्तियों का नाम

राजेश अग्रवाल (समाजसेवी, रोटरी क्लब आफ पटना के पूर्व प्रेसिडेंट,फिल्म समीक्षक), विजय शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर),रंजन कुमार गुप्ता (सचिव,पिकलवॉल), मोहित श्रीवास्तव (स्पोट्र्स प्रोमोटर), रिमझिम सिंह (पूर्व मैनेजर बिहार अंडर-19 बिहार महिला क्रिकेट टीम), श्रीमोद पाठक (कोच बैडमिंटन), अजीत कुमार (कोच, क्रिकेट), प्रियदर्शना (कोच, योगा), राजू चंद्रवंशी (समाजसेवी), अभिषेक प्रियदर्शी (कोच मार्शल आर्ट), तन्नु गुरुंग (हैंडबॉल), अभिमन्यु प्रताप सिंह (कबड्डी), रोहित कुमार (कोच, क्रिकेट), अशोक कुमार (कोच, क्रिकेट), माइकल (क्रिकेट कोच)।सम्मानित होने वाले खिलाड़ी 

पंकज कुमार (पिकलवॉल), रुद्रा भूषण (मिनी गोल्फ), शिवांगी (साफ्ट टेनिस), रवि कुमार (जिम्नास्टिक), ज्योति कुमारी (पिकलबॉल), प्रज्ञा सिंह ‌(पिट्टो), स्नेहा वर्मा (सेपक टॉकरा), अनुष्का कुमारी (पिट्टो), सुहानी (गेटबॉल), भाग्य श्री (मिनी गोल्फ), अभिषेक राज (सॉफ्ट टेनिस), जयवीर सिंह (सेपक टाकरा), रीतेश रंजन (बैडमिंटन), रिया कुमारी (गेटबॉल), प्रेम कुमार (बैडमिंटन), ओम प्रकाश (क्रिकेट), अंजना कुमारी (एथलेटिक्स), स्वीटी कुमारी (आर्चरी), निभा कुमारी (हैंडबॉल), अभिजीत राज (बैडमिंटन), वैभवी राज (फुटबॉल), आदिबा उल्ला (शतरंज), स्नेहा वमरा (सेपक टॉकरा), सृष्टि कुमारी (बॉक्सिंग), प्रगति कुमारी (क्रिकेट), रिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सलोनी कुमारी (क्रिकेट), रचना कुमारी (क्रिकेट), दिव्या भारती (क्रिकेट)।

प्रोमोसिंग प्लेयर 

आशीष राज, आयुष्मान जैन, अमन कुमार, आर्यन सिंह, अनन्या चंद्रा, विराज सिंह, रोहन सिंह, ओसामा फरीद।

Read More

Ranji Trophy: आयुष लोहारूका और मंगल महरौर के शतक बिहार को मिजोरम के खिलाफ मिली बढ़त

Ranji Trophy, Bihar vs Mizoram: बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन शनिवार को मजबूत स्थिति बना ली है। मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार बनाम मिजोरम के इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 522 रन बनाकर 13 रनों की बढ़त ले ली है। जबकि मिजोरम की टीम ने अपनी पहली पारी में 136.5 ओवर में 509 रन बनाई थी।

बिहार की ओर से आयुष लोहारूका ने शानदार शतक बनाया। उन्होंने 172 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 26 चौके शामिल है। इसके अलावा मंगल महरौर ने 133 गेंदों में 102 रन बनाया, जिसमें 13 चौका 2 छक्का शामिल है। सुरज कश्यप ने 131 गेंदों में 73 रन, खालिद ने 108 गेंदों में 59 रन, बिपिन सौरभ ने 105 गेंदों में 47 रन, हिमांशु सिंह ने 74 गेंदों में 49 रन, अमोद यादव ने 21 गेंदों में 7 रन, सुमन कुमार ने 17 गेंदों में 2 रन और मलय राज ने 14 गेंदों में 0 रन बनाए। बिहार के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने 136.3 ओवर में 522 रन बनाए।

मिजोरम की ओर से मरेमा ने 40.3 ओवर में 153 रन देकर 3 विकेट, डी वैनरोटलिंगा ने 26 ओवर में 104 रन देकर 2 विकेट, बॉबी ने 27 ओवर में 94 रन देकर 2 विकेट, कार्तिक सी ए ने 17 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट और जी लालबियाकवेला ने 21 ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस मुकाबले का कल आखिरी दिन है। बिहार के पास बढ़त के कारण के मेजबान टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। अब देखते है कि कल इस मुकाबले का फैसला निकलता है या मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है।

Read More

सरदार पटेल 150वीं जयंती खेल महोत्सव: सुदर्शन एकादश 5 विकेट से विजयी, श्री राम खेल मैदान को हराया

पटना,18 नवंबर – भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की श्रृंखला में जारी आठवीं सवुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में सुदर्शन एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्री राम खेल मैदान की टीम को 5 विकेट से मात दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री राम खेल मैदान की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ऋषभ (39), रेयांश (35) और विराट (36) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। वहीं गेंदबाजी में सुदर्शन एकादश के अनुराग ने 2/14 और अभिनव ने 1/32 का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सुदर्शन एकादश ने धैर्यपूर्ण और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 5 विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए अमित ने 69 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अभिनव ने 58 रन की मैच निर्णायक पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया। कन्हा ने भी 21 रन का उपयोगी योगदान दिया।

गेंदबाजी में श्री राम खेल मैदान की ओर से रेयांश (1/12), बबलू (1/38) और आशीष (1/26) ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। अंत में, सुदर्शन एकादश ने सामूहिक बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2 दिसंबर से  

पटना, 17 नवंबर: स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर आगामी 2 दिसंबर से शुरू परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा। यह जानकारी पटना नगर निगम के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने दी।

उन्होंने बताया कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सहयोग से होगा। उन्होंने बताया कि स्व. परमेश्वर राय ने हमेशा सामाजिक कार्यों में लगे रहते थे।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के मैच 21-21 ओवर के खेले जायेंगे। भाग लेने वाली टीमों को फॉर्म के साथ सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.