पटना। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 80 रन से हरा कर माला सिन्हा गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वार्ड नंबर-15 के वार्ड पार्षद शशि भूषण यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु को प्रदान किया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए प्रियांशु के 53 रन की मदद से 25 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन ही बना पायी।
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन, प्रियांशु 53 रन, सौरभ 24 रन, करण 22 रन, मोनू 23 रन, अतिरिक्त 51 रन, शिवम 4/18, सोनू 2/36, सौरभ 1/33, रन आउट-1
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन, आदर्श 19 रन, अनिरुद्ध 24 रन, बंटी 13 रन, हर्ष 13 रन, अतिरिक्त 35 रन, रवि 2/25, करण 1/16, विनय 2/24, मोनू 1/13