पटना, 11 फरवरी 2023: संजय गाँधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गए मैच में ललित इलेवन पटना ने लालमती देवी हाई स्कूल को 5 विकेट से पराजित कर अंतिम आठ में पहुँच गई है। विजेता टीम के ललित इलेवन के पंकज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को आने वाले दिनों की शुभकामनाएं देते हुए गुरु प्रकाश ने कहा कि आज इन बच्चों को जो सुविधाएं मिल रही है आने वाले दिनों में और बेहतर सुविधा मिलेंगी जिससे इनके खेल में और निखार आएगा। मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने कहा कि इस चैम्पियनशिप का उदेश्य है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी सामने आयें और अपने घर परिवार के साथ राज्य का नाम रोशन करें।
लालमती देवी हाई स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम में 25 ओवर में आठ विकेट खो कर 132 रन बनाए वहीं ललित इलेवन की टीम ने 19.5 ओवर में 05 विकेट खो कर 135 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर
लालमती देवी हाई स्कूल, पटना 25 ओवर में 132 /8
अभ्युदय -34 (4×5), दीपू कुमार -29 (4×4), रविराज -22 (4×1),सोनू कुमार -13 (4×1)रन बनाये वहीं आदित्य ने 33/2, विकास 13/2, अश्विनी 19/1,शहबाज 18/1,पंकज 10/1 विकेट, अतिरिक्त 16 रन 2 खिलाड़ी रन आउट.
ललित इलेवन, पटना – 19.5 ओवर में 135/05
पंकज कुमार 45 (4×4,6 x1) शहबाज 28 (4×3),प्रियांशु 20(4×5),उस्मान(4×1,6 x1) रन एवं अंकित 28 /2 ,रोहित 28/1,अंकित 40 /1 एवं एक खिलाड़ी रन आउट