बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए लखीसराय जिला टीम के चयन हेतु दिनांक 07/02/2023 से चल रहे ट्रायल के द्वारा जिला के 30 प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयन किया गया है। लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी है।
इस ट्रायल के माध्यम से 30 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। अब इन चयनित खिलाड़ियों के बीच 18 और 19 फरवरी को आपस में टर्फ विकेट पर मैच करवाया जाएगा। इसके बाद ही लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के 15 सदस्यीय जिला टीम का चयन किया जाएगा।
हेमन ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए लखीसराय की टीम भागलपुर जाएगी। लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री जयशंकर प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है:
रवि राज कुमार, नीरज शर्मा, बाबुल आर्या, रियान वर्मा, सौर्य सुमन, साहिल कुमार, प्रणय प्रसाद, धनंजय सिंह, सौरभ सुमन, विप्रो दास विश्वास,आकाश कुमार, सचिन कुमार, समर प्रताप सिंह, अभिराज, रवि विनोद सिंह, रंजन कुमार मांझी, रवि सिंह, नीतीश कुमार, ऋषिकेश विराज, उत्तम कुमार, आशीष कृष्णा, इबाद अहमद अंसारी, आयुष राज, शेख मोहम्मद शेफान, फंटूश कुमार, वशिष्ठ यादव, रौशन कुमार, गोपी कृष्णा गांधार, अंकित कुमार, सुदर्शन कुमार।