KRIDA NEWS

रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट प्रतियोगिता पर जीएसी का कब्जा

पटना – 17 फरवरी 2023: रणधीर वर्मा फाउंडेशन बिहार के तत्वाधान में स्थानीय संजय गाँधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गये फाइनल मैच में जी.ए. सी. क्लब ने हैप्पी हाई स्कूल को 3 विकेट से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम के कार्तिक (24/5) “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया। 

उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल के मैदान को ही अनुशासन का प्रथम पाठशाला कहा गया है। उन्होंने रणधीर वर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे एक कुशल अधिकारी के साथ ही एक उम्दा क्रिकेटर भी थे। उनके स्मृति में ही यह टूर्नामेंट 1997 से कराया जा रहा है जो काफी सराहनीय है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी हाई स्कूल की टीम ने 22.2 ओवर में पूरा विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी | हैप्पी हाई स्कूल से अंजन 25 (4×2, 6×2) एवं अन्तरिक्ष ने 16 (4×2) रन बनाये | जी. ए. सी. की ओर से खेलते हुए कार्तिक 24/5, अमित 14/3, ऋषभ 11/1 एवं नन्दा 19/1 विकेट लिये। 

जवाब में खेलने के लिए उतरी जी.ए. सी. की टीम ने 13.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। जी. ए. सी. की ओर से नंदन ने 51 (4×8, 6×1) रन बनाये। वही हैप्पी हाई स्कूल की ओर से अंजन 25/2, दीपक 19/2, शिवम 19/2 एवं सुमीत 19/1 विकेट लिये। 

पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद एवं बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भू, वार्ड पार्षद शशि भूषण यादव, सुजय सौरव, प्रिंस राजू एवं युवा समाजसेवी अनुज कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को संयुक्त रूप से चमचमाती ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज -कोविद शर्मा (बेगुसराय)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – कार्तिक पाण्डेय (जी.ए.सी. एलेवेन)

सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – मो. याकूब (जी.ए.सी. एलेवेन)

सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर – अजित कुमार (बसावन पार्क क्रिकेट क्लब)

उदयीमान खिलाड़ी – कारण कुमार (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)

संक्षिप्त स्कोर

हैप्पी हाई स्कूल बनाम जी.ए.सी. एलेवेन

हैप्पी हाई स्कूल – 22.2 ओवर में 88 /10

अंजन-25 (4×2, 6×2), अंतरिक्ष-16 (4×2), अतिरिक्त -23 रन वहीं कार्तिक – 24/5, अमित 14/3, ऋषभ 11/1, नंदन 19/1

जी.ए.सी. एलेवेन – 13.5 ओवर में 92/7

नंदन 51 (4×8, 6×1) अतिरिक्त 13 रन एवं अंजन 25/2, दीपक 19/2, शिवम 11/2, सुमित 19/1  विकेट 

कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र लाल, मंच संचालन आनंद सिन्हा, स्वागत भाषण संतोष तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव सतीश राजू ने किया। 

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अंपायर आशुतोष कुमार, राजेश रंजन, बैजनाथ प्रसाद स्कोरर राजा कुमार, शुभम कुमार, कमेंटेटर मृतुन्जय झा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, कार्यक्रम के संयोजक विकास कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, शैलेन्द्र नारायण सोनू, सुमित झा, सुमित शर्मा, कंचन, डॉ. रवि शंकर, किशोर कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: ट्रैम्फेंट सीसी बना चैंपियन

पटना, 11 नवंबर: ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी को 26 रन से पराजित किया।

सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सीसी ने 21 ओवर में 146 रन बनाए। टीम की ओर से रोबाब कुरैशी ने 39 रन, आकर्ष राज ने 30 रन और प्रियांशु जेएस ने 17 रन का योगदान दिया। जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 120 रन पर सिमट गई।

प्रियांशु जेएस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 27 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाई। मयंक कुमार ने भी तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन कुमार ने मात्र 25 गेंदों में 52 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।

पुरस्कार वितरण में प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब ट्रैम्फेंट सीसी के प्रियांशु जेएस को दिया गया। प्रोमिसिंग प्लेयर के रूप में सीएबी के राहुल और एस. सुमन को सम्मानित किया गया। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के आदित्य राज को बेस्ट फील्डर, करुणा एससी के अभिनव आर्या को बेस्ट विकेटकीपर और सीएबी के शुभम कुमार को बेस्ट बॉलर चुना गया। बीआईओसी के प्रियांशु को बेस्ट बैट्समैन और ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के शिवम कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सम्मान से नवाजा गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन, आकर्ष राज 30, रोबाब कुरैशी 39, प्रियांशु जेएस 17,श्रियांश 14, दक्ष पांडेय 13, अतिरिक्त 20, अंशुमान कुमार 2/29, शिवम 2/25, अमन कुमार 1/32, आयुष रंजन 1/7.
ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन, आयुष्मान जैन 18, प्रभु ए प्रसाद 11, अमन कुमार 52, अतिरिक्त 17, राहुल 1/17, आदर्श 1/17, मयंक कुमार 3/13, प्रियांशु जेएस 4/27

Read More

पटना में 9वीं सीनियर नेशनल गेम के लिए ट्रायल का आयोजन, राज्यभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

पटना: पटना कॉलेजिएट मैदान में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 9वीं सीनियर नेशनल गेम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को आगामी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह चैंपियनशिप मथुरा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तकनीकी अध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ अहमद उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान संघ के सचिव रंजीत राज, उपसचिव अमोल कुमार मिश्रा, सदस्य अभिनव गिरी, सुजल कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रैम्फेंट सी.सी सेमीफाइनल में पहुंची

पटना, 9 नवंबर: विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट सीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 यार्ड्स को 99 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सी.सी. ने 21 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान आकर्ष राज ने शानदार 65 रन (52 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली जबकि स्पर्श ने 30 और आदित्य राज ने मात्र 10 गेंदों पर तेज़ 25 नाबाद रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी 22 यार्ड्स की टीम निर्धारित समय के अंदर 20.5 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 79 रन ही बना सकी। ट्रैम्फेंट सीसी की ओर से स्पर्श ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं राहुल और आदर्श को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ ट्रैम्फेंट सी.सी. ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विजेता टीम के स्पर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार यानी 10 नवंबर को सुबह 7:30 से बीआईओसी बनाम ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और 11 बजे से क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार बनाम ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन, आकर्ष राज 65, अभिजीत राज 13, स्पर्श 30, कर्तव्य 15, आदित्य राज नाबाद 25, दक्ष पांडेय नाबाद 10, अतिरिक्त 13, अविनाश 1/36, उज्ज्वल यादव 2/39, मोहम्मद आसिफ लेगी 1/24
22 याड्र्स : 20.5 ओवर में 7 विकेट पर 79 रन, मोहम्मद आसिफ लेगी 20, लक्की 16, आयुष यादव 18, अतिरिक्त 13, राहुल 1/11, आदर्श 1/11, स्पर्श 3/12, आकर्ष राज 1/8

Read More

पटना में 23 नवंबर को होगा सबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान समारोह

पटना, 7 नवंबर। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेविका स्व. सबुज तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को एक भव्य खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाजसेवा और खेलों के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है। कार्यक्रम में पटना के सीनियर और उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रमोटरों तथा खेल पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही इस दौरान जल्द ही आयोजित होने वाले संपन्न सबुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन के अनुसार, समारोह का आयोजन पूरी गरिमा और पारंपरिक खेल भावना के साथ किया जाएगा।

महासचिव ने बताया कि स्व. सबुज तिवारी, संस्था के संस्थापक संतोष तिवारी की माताजी थीं। उन्होंने कहा कि सबुज तिवारी हमारे लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। उन्होंने न केवल अपने जीवन में सामाजिक मूल्यों को जिया, बल्कि दूसरों की मदद करने की भावना को हमेशा प्राथमिकता दी। उनके जाने के बाद भी हम उनकी स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सबुज तिवारी की याद में आयोजित यह सम्मान समारोह खेल और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रेरणा देने का काम करेगा।

समारोह का आयोजन पटना में आयोजित होगा, जिसका स्थल और समय जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के कई खेल हस्तियों, पत्रकारों, क्रिकेट प्रशिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। संस्था का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है, बल्कि खेल और समाजसेवा के समन्वय से एक सकारात्मक संदेश देना भी है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.