डीएलसीएल इंडिया आवासीय क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के कुल दस खिलाड़ियों का अंतर जिला सीनियर लीग में चयन हुआ है। डीएलसीएल इंडिया आवासीय क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ए॰पी॰एम॰एस॰ (एनुएल प्रैक्टिस मैच सेशन) के चेयरमैन बेगुसराय निवासी गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए कहा कि डीएलसीएल इंडिया आवासीय क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के कुल दस खिलाड़ियों का चयन अंतर जिला सीनियर लीग में हुआ है।
बिहार के पवन और कृष्णा (बेगुसराय), अरुणेश (सारण), ऋषि परासर (पू० चंपारन), आदित्या (अररिया), अफजल (शिवहर) से चयन हुआ है। उत्तराखंड देहरादून ज़िला लीग के लिए अदित्या सिंह एवं दिव्यांश सेंजर का चयन हुआ। राजस्थान जयपुर जिला लीग के लिए नायला खान एवं यश वैशनव का चयन हुआ है।
गणेश दत्त ने बताया कि डीएलसीएल इंडिया आवासीय क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर पर कई आधुनिक सुविधाओं के साथ खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई सीजन 2022-23 के लिए बिहार से अभिराज का U19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए चयन हुआ था। दिव्यम रावत का उत्तराखंड से वीनू मांकड़ ट्रॉफी एवं कूच विहार ट्रॉफी में चयन हुआ था। उसके अलावा मोहक कुमार का दिल्ली U16 के टीम में चयन हुआ था।
उन्होंने आगे बताया कि डीएलसीएल इंडिया का उद्देश्य अति शीघ्र देश के लिए खिलाड़ी देना है। इसलिए डीएलसीएल लीग के माध्यम से खिलाड़ियों को सर्च कर रहा है। जो भी खिलाड़ी डीएलसीएल के माध्यम से क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहते है, वह खिलाड़ी www.dlcl.in पर अपना निबंधन करा सकते हैं।




भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


