पटना, 21 मार्च। टर्निग प्वायंट द्वारा 22 मार्च यानी बुधवार से स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 की शानदार शुरुआत होगी। इस लीग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी देते हुए आयोजन अघ्यक्ष सह मेजबान टर्निग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह आकर्षक होगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी होंगे। इस मौके पर भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू, समाजसेवी राजशेखर, डॉ राजदेव शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ अमरेंद्र कुमार अमरेश, अर्थ पब्लिक स्कूल के निदेशक भूषण कुमार सिंह, जेनिथ कामर्स के डॉ सुनील कुमार सिंह,वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रोनित नारायण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
लीग के संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम रुंगटा वारियर्स के बीच सुबह 8 बजे से खेला जायेगा। 22 मार्च को दूसरा मुकाबला ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स बनाम बीबीआईटी थंडरबोल्ट के बीच खेला जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम को दो-दो मैच मिलेंगे। ग्रुप की टॉप टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।





बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


