पटना। पटना रेड ने स्ट्रेट ड्राइव पीवीएल वेटरर्न चैलेंजर्स कप पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में ग्रीन को सात विकेट से हराया.
राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए पटना ग्रीन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाए. जवाब में पटना रेड ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया. फाइनल मैच के मैन आफ द मैच महफूज कमर को प्रदान किया गया.
मीडिया संयोजक रूपक कुमार ने बताया की मैच समाप्ति उपरांत स्ट्रेट ड्राइव के मैनेजिंग डायरेक्टर देवजीत तालपात्रा, उत्तम तालपात्रा और प्रेमनाथ खन्ना ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार आशीष घोषाल ने पटना रेड के मनोज सिन्हा को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ग्रीन के अखिलेश सिन्हा व क्षेत्ररक्षण रेड के सुधांशु कुमार को मोहन सिन्हा ने जबकि मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार तरूण कुमार को प्रदान किया गया. वहीं ग्राउंड स्टाफ को अधिकारी एमएम प्रसाद ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर अमिकर दयाल, अविनाश कुमार, सुनील कुमार, राम कुमार, निखिलेश रंजन आदि मौजूद रहे. अंपायर की भूमिका में आशुतोष कुमार, यतिंद्र कुमार जबकि स्कोरर प्रियांशु व फिजियो रवि गोस्वामी को अशोक तालपात्रा ने सम्मानित किया.
संक्षिप्त स्कोर
पटना ग्रीन: 20 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन, राजेश कुमार पुट्टु 30, तरूण कुमार 28, संजय पांडेय 21, शिवव्रत बनर्जी 10, विकेट महफूज कमर 3/18, सुधांशु 1/16, राजेश सिन्हा 1/25, अविनाश 1/17
पटना रेड: 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 104 रन, मनोज सिन्हा 34, मनोज यादव नाबाद 22, राजीव प्रसाद नाबाद 9, राजेश सिन्हा 11, विकेट— अखिलेश 1/14, बवर्जी 1/5, अशोक 1/14