पटना: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सपने संजोए नन्हे खिलाड़ियों के लिए पटना से एक बड़ी और बेहद उत्साहजनक खबर सामने आई है। भारत और नेपाल के बीच आयोजित होने वाली स्वर्गीय नरेंद्रनाथ बास्तोला मेमोरियल अंडर-13 इंडो-नेपाल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का चयन 10 फरवरी को पटना में होने जा रहे ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।
इस ट्रायल का आयोजन हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी में किया जा रहा है, जहाँ बिहार समेत आसपास के राज्यों के होनहार अंडर-13 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। यह ट्रायल युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
पटना बनेगा क्रिकेट प्रतिभाओं का केंद्र
आयोजकों के अनुसार, यह टूर्नामेंट भारत और नेपाल के युवा क्रिकेटरों के बीच खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और आपसी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है। चयनित खिलाड़ी आगामी इंडो-नेपाल मुकाबलों में हिस्सा लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त करेंगे।

10 फरवरी को हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी में होगा ट्रायल
इंडो-नेपाल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए होने वाला ट्रायल 10 फरवरी को हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी में आयोजित किया जाएगा। यह एकेडमी विकास विहार कॉलोनी, उफ्फरपुरा बगीचा, फुलवारी शरीफ, पटना में स्थित है। ट्रायल से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी और अभिभावक 7903234207 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आकर्षक इनामी राशि भी रखी गई है, जो रोमांच को और बढ़ाएगी। टूर्नामेंट की विजेता टीम को ₹1,00,000 नकद पुरस्कार, जबकि उपविजेता टीम को ₹50,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
आयोजकों का कहना है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को सही दिशा, मंच और पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। क्रिकेट प्रेमियों और अभिभावकों में इस ट्रायल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस ट्रायल से निकलकर कई युवा खिलाड़ी भविष्य में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।





