पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के कलिकेत नगर, बेली रोड स्थित सिटी स्क्वायर बैंक्वेट हॉल में आयोजित बिहार राज्य एमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता आज नौवें और अंतिम चक्र के मुकाबलों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। नौवें चक्र में शीर्ष बोर्ड पर आधे अंक की बढ़त के साथ काले मोहरों से खेल रहे पीयूष ने तेजस शांडिल्य के साथ अपनी बाज़ी ड्रॉ खेली।
इस ड्रॉ के साथ पीयूष ने प्रतियोगिता में अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए खिताब की ओर कदम बढ़ा दिया। हालांकि समान अंक होने के कारण पीयूष को खगड़िया के शुभम के साथ टाई ब्रेक का सामना करना पड़ा। तीसरे बोर्ड पर खेल रहे शुभम ने सफेद मोहरों से खेलते हुए सौरव रूप को पराजित कर कुल आठ अंक अर्जित किए। इसके बाद हुए टाई ब्रेक मुकाबले में पीयूष ने 2.5 अंकों की बढ़त बनाते हुए प्रतियोगिता का विजेता खिताब अपने नाम किया, जबकि शुभम को उपविजेता घोषित किया गया।
दूसरे बोर्ड पर खेल रहे तबशीर आलम और रूपेश रामचंद्र, जिनका टाई ब्रेक पीयूष और शुभम से बेहतर था, के बीच खेली गई बाज़ी अंततः अनिर्णीत रही। इस परिणाम के साथ दोनों खिलाड़ियों ने साढ़े सात अंक प्राप्त किए, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रूपेश रामचंद्र तीसरे और तबशीर आलम चौथे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश एवं अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंहा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, पटना जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह तथा प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नंदकिशोर मंचासिन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त संघ के संयुक्त सचिव विपल सुभाषी, शशिनंद कुमार, प्रत्यूष कुमार, इकबाल आलम, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक आलोक प्रियदर्शी, हिमांशु कुमार, अभिजीत कुमार, विश्वबंधु उपाध्याय, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, राज चंद्रा सहित अनेक पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थानों की सूची इस प्रकार है:
- पीयूष कुमार, पटना 8 अंक
- शुभम कुमार, खगड़िया 8अंक
- रूपेश बी रामचन्द्र, पटना 7.5 अंक
- तबशीर आलम, पटना 7.5 अंक
- तेजस शांडिल्य, मुजफ्फरपुर 7.5 अंक
- विजय कुमार, पटना 7.5 अंक
- प्रणीत सिन्हा, मुजफ्फरपुर 7अंक
- विश्व दीपक, पटना 7अंक
- साकेत कुमार, पटना 7अंक
- वैभव कुमार मिश्रा, मुजफ्फरपुर 7 अंक






