पटना: अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी, पटना में आयोजित Alpha Winter Cup 2026 अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 4 जनवरी को दो लीग मुकाबले खेले गए, जिनमें रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I ने आशियाना स्पोर्ट्स एरिना को और दूसरे मुकाबले में मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-II आशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप को हराया। दोनों ही मैचों में युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को भरपूर उत्साह मिला।
आशियाना स्पोर्ट्स एरिना ने मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I को हराया
दिन के पहले मुकाबले में आशियाना स्पोर्ट्स एरिना और मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एशियाना स्पोर्ट्स एरीना की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष राज ने 28 रन और त्रिनव ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। जवाब में मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैक्स्ट्रा की जीत में यश कुमार की 44 रनों की संयमित पारी अहम रही, जबकि गेंदबाजी में संस्कार और शास्वत ने 2-2 विकेट लेकर प्रभाव छोड़ा।
मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-II ने आशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप को हराया
दिन का दूसरा मुकाबला मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-II और आशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-II ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से पंकज कुमार ने 44 रन, मयंक ने 30 रन और अंश सिंह ने नाबाद 25 रन की तेजतर्रार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशियाना स्पोर्ट्स एरीना लिटिल चैंप की टीम मैक्स्ट्रा के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 13.4 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में अमन ने 3 विकेट, जबकि रयान्शु और अभिज्ञान ने 2-2 विकेट लेकर टीम को 50 रनों से जीत दिलाई।
Alpha Winter Cup 2026 के ये मुकाबले यह साबित कर रहे हैं कि अंडर-13 स्तर पर भी खिलाड़ी बेहतरीन तकनीक, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक जज्बे के साथ खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के आगामी मैचों से और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।







