पटना, 4 जनवरी। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के सीजन-6 में भाग लेने वाली टीमों के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल रविवार यानी 4 जनवरी को संपन्न हुआ। इस ट्रायल में अंडर-15 आयु वर्ग में कुल 108 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
स्थानीय न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी पर संपन्न इस सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन कुम्हरार विधानसभा के विधायक श्री संजय गुप्ता और मुख्य अतिथि पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सह बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री संजीव कुमार मिश्राउर्फ गीता वाले बाबा ने संयुक्त रूप से किया। सबों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने किया।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं–
सार्थक श्रेष्ठ, निखिल कुमार, रक्षक राज, शौर्य प्रकाश, शाश्वत राज, विश्वजीत आनंद, यशस्वी आनंद, हिमांशु राज, रुद्रांश कुमार, अर्नव कुमार, पुष्कर शर्मा, प्रणीत आर्यन, रोहित कुमार, प्रतीक सिन्हा, अर्पित आनंद, अंकुर राज, रवि कुमार, अभिनव अनुराग, रक्षित सिंह, भविष्य कुमार, वैभव झा, व्यंय वत्स, अभिनव प्रकाश, शुभम घोष, आरुष जैन, अंकित सिंह, अनुभव राय, नवीन कुमार, रेयांश कार्तिक, अनुपम राज, शेख एरिश अमीन, मोहम्मद अथर इमाम, पीयूष कुमार, युवराज कुमार, रणवीर कुमार, अनीस कुमार, सुधांशु नारायण, आरव कुमार।







