Alpha Winter Cup 2026 अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज 3 जनवरी को हुआ। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। उदघाटन मुकाबला सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब और एशियाना स्पोर्ट्स एरिना के बीच खेला गया। जिसमें सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब ने 113 रनों से जीत हासिल की। उसके बाद आज के दूसरे मुकाबले में धनराज क्रिकेट एकेडमी ने एशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप को 179 रनों के बड़े अंतर से हराया। आज के दोनों मुकाबले में दोनों टीमों ने 100 से ज्यादा रनों से जीत हासिल की।
सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब की शानदार शुरुआत
पटना के अल्फा स्पोर्टस में आयोजित Alpha Winter Cup 2026 के पहले मुकाबले में सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब और एशियाना स्पोर्ट्स एरिना के बीच खेले गए मुकाबले में सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 113 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
सिग्मा की ओर से कप्तान तेजस्वी रौशन चौहान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 77 गेंदों पर 96 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 17 चौके शामिल रहे। उनके अलावा आयुष राज ने नाबाद 29 रन और नितिन राज ने तेज 21 रनों का योगदान दिया। एशियाना की ओर से गेंदबाजी में सर्वग्य और शौर्य को 1-1 विकेट मिला।
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशियाना स्पोर्ट्स एरिना की टीम सिग्मा के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 63 रन पर ऑलआउट हो गई। एशियाना की ओर से कप्तान आयुष राज ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। सिग्मा की गेंदबाजी में गौरि और अकमल खान ने 2-2 विकेट झटके, जबकि नितिन राज ने भी 2 विकेट लेकर जीत को और आसान बना दिया। तेजस्वी रौशन चौहान को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 
धनराज क्रिकेट एकेडमी की बड़ी जीत
आज के दूसरे मुकाबले में धनराज क्रिकेट अकादमी ने एशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप पर एकतरफा अंदाज़ में 179 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनराज क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अनमोल कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें 16 चौके शामिल रहे। कप्तान आशीष ने 38 रन और वेद नारायण ने नाबाद 35 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप की टीम धनराज के घातक गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और महज 12.3 ओवर में 37 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में रुद्र नारायण ने किफायती प्रदर्शन करते हुए 2.3 ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आयुष कुमार और मानव ने भी 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। अनमोल कुमार को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।






