Bihar Rural League: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से बिहार रूरल लीग (BRL) का आगाज मधुबनी जिले से होने जा रहा है। आगामी 6 से 8 जनवरी तक ललित कर्पूरी स्टेडियम, झंझारपुर में खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे, जबकि लीग मुकाबलों की शुरुआत 26 जनवरी से होगी। ट्रायल और टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस संबंध में बिहार क्रिकेट संघ की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य एवं बिहार रूरल लीग के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम तथा लीग के मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने मधुबनी पहुंचकर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से बिहार रूरल लीग की रूपरेखा और उद्देश्य की जानकारी दी।
ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि बिहार रूरल लीग, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का सपना रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के उभरते खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले से 16 टीमें बनाई जाएंगी, जो आपस में नॉकआउट मुकाबले खेलेंगी। जिले की विजेता टीम अगले चरण में अन्य जिलों की विजेता टीमों से भिड़ेगी। इसके बाद पांच प्रमुख टीमों के बीच लीग मैच, फिर सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे भी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा, वे खिलाड़ी जिन्होंने अब तक राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं किया है, उन्हें भी चयन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।
इस मौके पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष काली चरण ने कहा कि यह टूर्नामेंट अपने आप में अनोखा है, जो ग्रामीण भारत के उभरते क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर देगा। वहीं, सचिव नवीन कुमार ने कहा कि बिहार रूरल लीग आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अद्भुत मंच साबित होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार रूरल लीग के मधुबनी जिला चयनकर्ता अर्जुन सिंह ‘बिन्दे’, श्रवण कुमार झा, सुमन झा, बिनोद कुमार दत्ता और रवि राजन सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकार उपस्थित रहे।






