पटना, 3 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के अंडर-12 वर्ग में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल सोमवार, 5 जनवरी 2026 को सुबह 8.30 बजे से आशा बाबा क्रिकेट क्लब (आईपीएस सफी आलम रोड), रोड नंबर-11, गोला रोड, पटना में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि अंडर-15 वर्ग में लीग को मिली अपार सफलता के बाद आयोजन समिति ने इस वर्ष अंडर-12 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब तक तीन सेलेक्शन ट्रायल सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं, जबकि यह ट्रायल विशेष रूप से अंडर-12 वर्ग के खिलाड़ियों के लिए अलग से आयोजित किया जा रहा है।
विजय शर्मा ने कहा कि कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का उद्देश्य केवल मुकाबले कराना नहीं, बल्कि कम उम्र में ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल उपलब्ध कराना है। अंडर-15 वर्ग की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि स्कूल स्तर पर इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के भविष्य को नई दिशा देते हैं। हम चाहते हैं कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित हो, ताकि आगे चलकर यही खिलाड़ी बिहार क्रिकेट की मजबूत नींव बन सकें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी का पटना जिला के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को ट्रायल के समय अपना, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं स्कूल से अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप पाए जाने पर संबंधित खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
ट्रायल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर तथा आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 एवं 7782868048 पर संपर्क किया जा सकता है।






