जहानाबाद: डीएन कॉलेज मैदान, मसौढ़ी कोर्ट में खेले गए मुकाबले में आर्यन निधि की शानदार शतकीय पारी के बावजूद किरण क्रिकेट एकेडमी, जहानाबाद को अभिनव क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ 2 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। यह मैच आखिरी ओवरों तक रोमांच से भरपूर रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किरण क्रिकेट एकेडमी, जहानाबाद की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 240 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान आर्यन निधि ने बेहतरीन नेतृत्व और संयम का परिचय देते हुए 84 गेंदों पर नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा आयन ने आक्रामक अंदाज में 38 गेंदों पर 57 रन बनाए। निचले क्रम में अन्य बल्लेबाजों से अपेक्षित योगदान नहीं मिल सका।
अभिनव क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में पवन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि प्रिंस यादव और अंकित राज को भी 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिनव क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन मध्यक्रम में विकेट गिरने के बाद भी टीम ने धैर्य बनाए रखा। सुजल पटेल ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उनके अलावा अंश राज ने 47 रन और सोनू कुमार ने 46 रन की अहम पारी खेली। अभिनव क्रिकेट एकेडमी ने 32.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
किरण क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में पवन ने 2 विकेट, जबकि अंकित राज को भी 2 सफलता मिली, लेकिन अंतिम क्षणों में टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। हालांकि परिणाम किरण क्रिकेट एकेडमी के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन आर्यन निधि का शानदार शतक मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण रहा और उनकी यह पारी लंबे समय तक याद की जाएगी।






