KRIDA NEWS

YGCI National Sports Awards 2025: Young Athletes Honoured at Grand 2nd Edition in New Delhi

New Delhi: The Youth Games Council India (YGCI) successfully organised the 2nd Edition of the YGCI National Sports Awards 2025 on 24 December 2025 at the India International Centre, New Delhi. The national-level award ceremony recognised and honoured outstanding athletes, coaches, and individuals who have made significant contributions to the development of sports across various states of India.

The event was graced by former Union Minister of State Shri Nagmani Kushwaha as the Chief Guest, while Dr. Rajan Singh, DISHA Committee Member, Government of Bihar, attended as the Guest of Honour. The dignitaries presented trophies, mementoes, and certificates to the awardees, acknowledging their dedication and achievements in the field of sports.

The primary objective of this YGCI initiative is to identify, recognise, and promote athletes emerging from the grassroots level by providing them with a transparent and credible national platform. Young sportspersons from diverse disciplines showcased exemplary performances, reflecting their hard work, discipline, and commitment.

Commitment to a Bigger 3rd Edition Next Year

YGCI announced that this successful edition marks just the beginning. The organisation has resolved to host the 3rd Edition of the YGCI National Sports Awards on a much larger scale next year, with wider participation and enhanced outreach. YGCI reiterated its commitment to continuously encouraging and nurturing India’s sporting talent.

The successful execution of the event has generated renewed enthusiasm among young athletes nationwide and is seen as a positive step towards strengthening grassroots sports and providing new direction to India’s sporting ecosystem.

Read More

कैम्ब्रिज विंटर कप के दूसरे लीग मैच में कैम्ब्रिज ग्रीन की दमदार जीत, कैम्ब्रिज रॉयल को 91 रनों से हराया

पटना: बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले जा रहे कैम्ब्रिज विंटर कप का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में कैम्ब्रिज ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज रॉयल को 91 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। आर्यन राज को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर कैम्ब्रिज रॉयल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए अनुकूल साबित नहीं हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी कैम्ब्रिज ग्रीन की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 335 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कैम्ब्रिज ग्रीन की ओर से कप्तान आर्यन राज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 70 गेंदों पर 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा अंकुश यादव ने 69 रन, अवधेंद्र कुमार ने 35 रन और गौरव कुमार ने 55 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। टीम को एक्स्ट्रा के रूप में 57 रन भी मिले। कैम्ब्रिज रॉयल की ओर से गेंदबाजी में अमन राज और गौरव कुमार ने 3-3 विकेट लिए, जबकि कप्तान प्रतीश को 2 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैम्ब्रिज रॉयल की टीम ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम 33.3 ओवर में 244 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में गौरव कुमार ने 55 रन, मानिकांत कुमार ने 38 रन और कप्तान प्रतीश ने 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

कैम्ब्रिज ग्रीन की ओर से गेंदबाजी में ओजैर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.3 ओवर में 4 विकेट झटके। वहीं अमन राज और गौरव कुमार ने 3-3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस तरह कैम्ब्रिज ग्रीन ने 91 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए कैम्ब्रिज विंटर कप के दूसरे लीग मैच में अपना दबदबा कायम किया।

Read More

कैम्ब्रिज विंटर कप का शानदार आगाज, कैम्ब्रिज रेड ने कैम्ब्रिज ब्लू को 101 रनों से हराया

पटना: बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए कैम्ब्रिज विंटर कप (लीग मैच) का आगाज बेहद रोमांचक रहा, जहां उद्घाटन मुकाबले में कैम्ब्रिज रेड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज ब्लू को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। रोहित राज को शानदार हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर कैम्ब्रिज ब्लू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए भारी पड़ गया। बल्लेबाजी करने उतरी कैम्ब्रिज रेड की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कैम्ब्रिज रेड की ओर से रविश राज ने शानदार शतक जड़ते हुए 58 गेंदों पर 109 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 16 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा रोहित राज ने 60 रन, सागर सिंह ने 54 रन और शुभम (शिवम 9) ने 43 रनों की अहम पारियां खेलीं।

टीम को एक्स्ट्रा के रूप में भी 85 रन मिले, जिसने स्कोर को और मजबूत किया। कैम्ब्रिज ब्लू की ओर से प्रियांशु सिंह ने 3 विकेट, जबकि आदित्य कुमार और शुभम कुमार ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैम्ब्रिज ब्लू की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने शुरुआती ओवरों में ही अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि रविश राज ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर 109 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। पूरी टीम 31.2 ओवर में 239 रन पर सिमट गई।

कैम्ब्रिज रेड की ओर से गेंदबाजी में संतोष यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट झटके। वहीं आबिद ने 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस तरह कैम्ब्रिज रेड ने 101 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए कैम्ब्रिज विंटर कप में शानदार आगाज किया और खिताब की मजबूत दावेदारी पेश की।

Read More

पटना ताइक्वांडो संघ ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पटना, 14 जनवरी 2026: पटना जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से बुधवार को साईं सेंटर, राजेंद्र नगर में पटना ताइक्वांडो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पटना जिले एवं बिहार का नाम रोशन करने वाले होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ियों, कोच और रेफरियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना साहिब के माननीय विधायक श्री रत्नेश कुशवाहा एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तथा पटना ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाया।

इसकी जानकारी देते हुए पटना ताइक्वांडो संघ के सचिव जेपी मेहता ने बताया कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। समारोह में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, विकास, सोमेश्वर राव, प्रेम प्रकाश सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सम्मानित खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अभिषेक कुमार शामिल रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों में श्वेता मिश्रा, अनामिका सोनु, प्रीती कुमारी, मंजीत सिंह, शांतनु कुमार, आयुष कुमार, सुधीर कुमार, रिशू राज को सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय खिलाड़ियों में अंश राज, रौनक राज, ऋषभ राज, प्रकाश कुमार, मानवी राज, सोनाक्षी कुमारी, रिया कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अदिति उजाला, प्राची, इशान राज, अंकुश राज, अभय कुमार, आदर्श रंजन, आदित्य कुमार, सिद्धी राज, शानु कुमार, कुंदन कुमार, आर्यन शर्मा, प्रगया कुमारी, तनीश कुमार, अनुराधा राज, दिव्यांश राज, आराध्या गौतम, तरीशा शर्मा, अंजली कुमारी, आराध्या सिंह, किशोर आर्यन, सिद्धी कोढारी, अनमोल प्रियदर्शी, ऋषिका रंजन, निशांत कुमार, रणबीर सिंह, भूमि कुमारी, बल्ली यादव, उत्कर्ष राज, सुधांशु कुमार, राज वर्धन शर्मा, जैनब अली को सम्मान मिला।

इसके अलावा पटना के कोच रौकी कुमार तथा रेफरी के रूप में विक्रांत पंकज, अनुराधा सिन्हा, अनामिका सोनु, श्वेता मिश्रा, प्रीती कुमारी, सतेंदर कुमार, सुधांशु कुमार, सुधीर कुमार, रजत कुमार राम, कौशल कुमार, भूमि कुमारी, शाहिल कुमार और मुकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।

समारोह के अंत में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना मजबूत होती है।

Read More

कृष्णा स्टेडियम में रोमांच, सुदर्शन इलेवन ने कामुदाकी इलेवन को दी शिकस्त

पटना: स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक पर खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में सुदर्शन इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में कामुदाकी इलेवन को 2 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर सुदर्शन इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी कामुदाकी इलेवन की शुरुआत धीमी रही और टीम को शुरुआती ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने पड़े। निर्धारित 17 ओवर में कामुदाकी इलेवन ने 7 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। टीम की ओर से साहिल कुमार ने 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली, जबकि भविष्य कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टीम को कुल 23 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले। सुदर्शन इलेवन की ओर से नंदजी और अभिमन्यु पांडे ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुदर्शन इलेवन की टीम ने भी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। हालांकि अंत में नंदजी की सूझबूझ भरी पारी ने टीम को जीत दिला दी। सुदर्शन इलेवन ने 15.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। नंदजी ने नाबाद 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। टीम को 26 रन एक्स्ट्रा के रूप में भी मिले। कामुदाकी इलेवन की ओर से कान्हा और अनुराग ने 2-2 विकेट लिए, जबकि समीर को 1 सफलता मिली।

मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुदर्शन इलेवन के नंदजी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. राहुल बिजनेस क्लिनिक के डॉ. राहुल कुमार और जीएसटी विभाग के शशि शेखर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.