Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट के अंतर्गत जेएससीए ओवल ग्राउंड, रांची में बुधवार को खेले गए लिस्ट-ए मुकाबले में बिहार टीम ने नागालैंड को 8 विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ बिहार ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत किया। बिहार की टीम फाइनल पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नागालैंड की टीम 46.1 ओवर में 212 रन पर सिमट गई। मध्यक्रम में चेतन बिष्ट ने 61 रन और हेम ने 52 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान आर. जोनाथन ने 37 रन जोड़े। बिहार की ओर से गेंदबाजी में सुरज कश्यप ने नियंत्रित लाइन-लेंथ के साथ 10 ओवर में 1 मेडन 23 रन देकर 5 विकेट लिए और नागालैंड की पारी को सीमित रखने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा आकाश राज को 2 विकेट और शब्बीर खान और शाबिर खान को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार टीम ने 37.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज मंगल महरौर ने 84 गेंदों में 89 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर पियूष कुमार सिंह ने 108 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाते हुए पारी को संभाले रखा। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई, जिसने जीत की नींव रखी। अंत में आकाश राज ने 26 गेंदों में 34 रन बनाकर लक्ष्य को जल्दी हासिल कराने में योगदान दिया।
इस मुकाबले में बिहार टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन किया। गेंदबाजों द्वारा बनाए गए दबाव और शीर्ष क्रम की निरंतरता ने टीम को आसान जीत दिलाई।





