पटना: नववर्ष की पूर्व संध्या पर खेल और सद्भावना का अनूठा संगम देखने को मिला, जब श्रीराम खेल मैदान, दानापुर में नववर्ष सद्भावना कप एक दिवसीय क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। मुकाबला सुदर्शन एकादश और शंख एकादश के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और जोश के साथ नए साल का स्वागत किया।
टॉस जीतकर सुदर्शन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित ओवरों में सुदर्शन ने संतुलित और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने उपयोगी साझेदारियां निभाईं और शंख एकादश के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंख एकादश की शुरुआत लड़खड़ाती रही। सुदर्शन के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और अनुशासित गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। नतीजतन शंख एकादश की पूरी टीम 130 रन पर सिमट गई।
इस तरह सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। मैच समाप्ति उपरांत विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी, क्रिकेट प्रशिक्षक नवीन कुमार ने सम्मानित किया।
संक्षिप्त स्कोर
सुदर्शन एकादश: 6 विकेट पर 210 रन, सक्षम विश्वनाथ 58, वेदा 36, आयुष राज 71, बब्ली 5/36, आदित्य 3/3
शंख एकादश: 130 रन पर आलआउट, अनुराग 49, आदित्य 26, हरि ओम 5/36, आशीष 2/9, पृथ्वी 2/13.





