जहानाबाद: जहानाबाद डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में राइजिंग क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लगान क्रिकेट क्लब को 167 रन के विशाल अंतर से पराजित किया। इस मुकाबले के हीरो अंकुल कुमार रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 306 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अंकुल कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 150 रन बनाए। उनके अलावा सोनू ने 46 रन और आदित्य गौतम ने 38 रन का उपयोगी योगदान दिया। गेंदबाजी में लगान क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष ने 6 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लगान क्रिकेट क्लब की टीम दबाव में बिखर गई और निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 139 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सचिन कुमार ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 25 रन का योगदान दिया। राइजिंग क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही। आयुष रंजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में केवल 15 रन देकर 3 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
शानदार शतकीय पारी और ऑलराउंड प्रभाव के लिए अंकुल कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राइजिंग क्रिकेट क्लब की इस बड़ी जीत से जूनियर डिवीजन लीग में टीम का आत्मविश्वास और मजबूत हो गया है।






