Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट के अंतर्गत जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले गए लिस्ट-ए मुकाबले में बिहार टीम ने मेघालय को 8 विकेट से पराजित करते हुए प्रतियोगिता में एक और प्रभावी प्रदर्शन दर्ज किया। सोमवार को खेले गए इस मैच में बिहार ने 218 रनों के लक्ष्य को मात्र 32.3 ओवर में हासिल कर प्लेट ग्रुप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन बना सकी। मेघालय की ओर से राम ने नाबाद 56 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास किया, जबकि अंतिम ओवरों में आकाश कुमार ने तेज 26 रनों का योगदान दिया।बिहार की गेंदबाजी इकाई ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट हासिल किए। सबीर खान – 9 ओवर 50 रन 1 मेडन 3 विकेट, मंगल माहरोर और हिमांशु तिवारी ने दो-दो विकेट चटकाए तथा आकाश राज और शब्बीर खान को 1-1 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार टीम ने शुरुआत से ही सकारात्मक रुख अपनाया। बिहार ने 32.3 ओवर में 2 विकेट पर 220 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया। बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों पर 31 रन बनाकर तेज शुरुआत दी, इसके बाद पियूष कुमार सिंह और आकाश राज ने पारी को पूरी तरह नियंत्रित किया।
पियूष कुमार सिंह ने 88 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की प्रभावी शतकीय पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 1 छक्के शमल हैं। दूसरी छोर से आकाश राज ने 90 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 182 रनों की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया और बिहार को आसान जीत दिलाई।
इस जीत के साथ बिहार टीम ने न केवल अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित प्रभावी प्रदर्शन का परिचय दिया। टीम प्रबंधन के अनुसार खिलाड़ियों का यह सामूहिक प्रयास आने वाले मुकाबलों के लिए सकारात्मक संकेत है। बिहार का अब अगला मुकाबला नागालैंड के खिलाफ 31 दिसंबर को खेलेगा।






