बिहार: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान मे आज से मुज़फ़्फ़रपुर के कलमबाग रोड स्थित आदर्श छात्रावास मे बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आरंभ हो गई। प्रतियोगिता के रैपिड वर्ग मे 67 रेटेड खिलाडियों समेत कुल 172 खिलाडी भाग ले रहे हैं।
आज पहले दिन खेले गए चार चक्रों की समाप्ति के बाद पांच खिलाड़ी चार अंको की साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे है। चौथे चक्र के रोमांचक मुकाबले मे शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत रौनक ने गत वर्ष के रैपिड उपविजेता सुधीर कुमार सिन्हा को पराजित कर अगले चक्र मे प्रवेश किया।
वही पूर्वी चंपारण के राम चरण ने बेगूसराय के संजीव को, किशनगंज के दिव्यांशु सिंह ने अभिमन्यु को, मुज़फ़्फ़रपुर के पुराने दिग्गज विनय कुमार ने राज्य के होनहार युवा खिलाडी युवान रमण को एवम मनीष कुमार ने ऋषिकेश कुमार को पराजित कर संयुक्त बढ़त बना ली।
वहीं बोर्ड नम्बर दो पर राज आर्यन एवम विक्की विशाल, पांच नम्बर पर प्रत्युष एवम शिवप्रिय तथा आठ नम्बर पर सचिन एवम पवन के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हुई।
इस दो दिवसीय रेटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुज़फ़्फ़रपुर की डिप्टी मेयर मोनालिसा ने किया। उद्घाटन समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे अखिल बिहार शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, शहर के जाने माने व्यवसायी गोपाल गोयनका, संत जेवियर स्कूल के अकादमिक निदेशक आमोद दत्ता, समाजसेवी एवम व्यवसायी सावन पांडेय , मुज़फ़्फ़रपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विनय कुमार ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवम संबोधन से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव विपल सुभाषि एवम शिवप्रिय भारद्वाज, मुज़फ़्फ़रपुर जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, आभाष कुमार, कोषाध्यक्ष अभिजित कुमार, संयुक्त सचिव मनीष कुमार, प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक आलोक प्रियदर्शी ,उप मुख्य निर्णायक विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।
ज्ञात हो कि पहली बार बिहार राज्य रैपिड एवम ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता को फिडे रेटिंग कराया जा रहा है। प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय रैपिड एवम ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।




