पटना- 25 दिसंबर 2025: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप की ट्रॉफी डिजिटल इंडिया थंडर्स ने अपने नाम कर ली। मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जल जीवन स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मान मैच समाप्ति के बाद आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता, उमेश सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया।
बड़ी संख्या में खेल एवं सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में सह संयोजक विकास कुमार गोल्डी, संतोष मिश्रा, राजीव रंजन यादव, कंचन, महिला संयोजिका वर्षा पांडे, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, जेपी मेहता, धीरेंद्र सिन्हा, सुमित शर्मा, कंचन शर्मा, ज्योति, डॉ रवि, डॉ अभिराम शर्मा, राजू राय धावक, सौरभ चक्रवर्ती, बिहार अंडर-23 कोच पवन कुमार, प्रकाश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दुर्गेश सिंह, मुकेश पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
महिला सशक्तिकरण और खेल को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता – विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा खेल आयोजनों की परंपरा सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार गंभीर है और युवाओं को खेल से जोड़ने का सकारात्मक असर अब दिखने लगा है।
बिहार के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतेंगे – श्रेयसी सिंह
खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए बनाई जा रही नीतियों और उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों का सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा फेयर प्ले और स्पोर्ट्समैनशिप बनाए रखनी चाहिए और हार से सीख लेकर अगले मुकाबले की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर मंच और अवसर मिलेंगे।
मैदान में दिखी खेल भावना
समारोह के दौरान खेल मंत्री श्रेयशी सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा खुद मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए। श्रेयशी सिंह ने बॉलिंग की, जबकि विजय सिन्हा बल्लेबाजी करते दिखे। पहली ही गेंद पर श्रेयशी सिंह ने विजय सिन्हा को क्लीन बोल्ड कर दिया, हालांकि गेंद को नो-बॉल करार दिया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने शानदार शॉट खेलकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।
फाइनल मुकाबले का पूरा हाल
टॉस जीतकर डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जल जीवन स्ट्राइकर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी थंडर्स की टीम ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्ट्राइकर्स की ओर से ज्यादा यशिता सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। वहीं डिजिटल की जीत की पटकथा निक्की कुमारी 44 और कप्तान आंट्री ने 41 रन से लिखी। डिजिटल के लिए ममता राय ने 3, लक्ष्मी व अपूर्वा ने 2-2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर:
जल जीवन स्ट्राइकर्स: 19.5 ओवर में 113 रन पर आलआउट, यशिता सिंह 41, रूचि पाठक 10, गुड़िया 22, सौम्या अखौरी 12, अतिरिक्त 6, ममता राय 3/21, निक्की कुमारी 1/16, लक्ष्मी 2/21, अपूर्वा 2/33, अनुष्कार सिंह 1/21.
डिजिटल इंडिया थंडर्स: 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन, आंद्री नाबाद 41, निक्की 44, अंशिका राज 10, अतिरिक्त 12, सौम्या अखौरी 1/30, नेहा कुमारी 1/22.
व्यक्तिगत पुरस्कार
- प्लेयर ऑफ द मैच : निक्की कुमारी
- मैन ऑफ द सीरीज : निक्की कुमार (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
- बेस्ट नेट्समैन: एंंद्री कुमारी (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
- बेस्ट बॉलरः अनुष्का कुमारी (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
- बेस्ट फील्डर : अंजली चौधरी (जन जीवन स्ट्राइकर्स)
- बेस्ट विकेटकीपर: अंशिका राज (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
- प्रमोसिंग प्लेयर : आरोही कुमारी (महिला सशक्तिकरण किंग्स)





