पटना: एशियन बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त आयोजन से साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसका मुख्य आयोजन स्थल बी.एन. क्लब, रामनगरी, आशियाना (पटना) होगा।
संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव ने बताया कि 27 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं 28 दिसंबर को चार लीग मैच कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में खेले जाएंगे। हाजीपुर में होने वाले मैचों की तैयारियां वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार की देखरेख में की जा रही हैं।
चैंपियनशिप के दौरान एशियन बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष वाई. राजा राव, महासचिव अमिश रेगमी सहित एशियाई एवं भारतीय महासंघ के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह प्रतियोगिता “खेलेंगे जीतेंगे, चमक बिखेरेंगे खिलाड़ी” थीम पर आधारित होगी।
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व पदाधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन स्थल के आसपास के होटलों में की गई है, जबकि भोजन की व्यवस्था आयोजन स्थल के डाइनिंग हॉल में रहेगी। खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों के लिए परिवहन की भी समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा श्रीलंका और भूटान की टीमों को बोधगया (गया) का दर्शन भी कराया जाएगा। उद्घाटन और समापन समारोह को विशेष रूप से आकर्षक बनाया जाएगा।
संघ के उपाध्यक्ष सह प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि श्रीलंका और मेजबान भारत की पुरुष व महिला टीमें 25 दिसंबर, जबकि भूटान और नेपाल की टीमें 27 दिसंबर की सुबह पटना पहुंचेंगी। प्रतियोगिता को लोकप्रिय बनाने के लिए राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे तथा प्रतियोगिता स्थल को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।
संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि मैचों का संचालन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के मुख्य निर्णायक एस.जी. ज्योतिष (केरल) की देखरेख में किया जाएगा। पहली बार पटना में आयोजित हो रही इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएसएसएस शशांक शेखर सिन्हा (आईएएस), संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, बिरजू झा, वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार, सुनील कुशवाहा सहित बॉल बैडमिंटन संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।







