Rajgir Festival 2025: नालंदा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव 2025 का समापन सफलतापूर्वक हो गया। 19, 20 और 21 दिसंबर 2025 तक चले इस महोत्सव के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पी.एल. साहू स्कूल, बिहारशरीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
आठ टीमों की इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पी.एल. साहू स्कूल ने यू.एम.वी. स्कूल, चोरमा को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पी.एल. साहू स्कूल की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। टीम की ओर से सन्नी कुमार ने 25 रन और विनीत कुमार उर्फ बंटी ने 10 रन का योगदान दिया। यू.एम.वी. स्कूल की तरफ से गेंदबाजी में उज्ज्वल और गौरव ने एक-एक विकेट लिया।
97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यू.एम.वी. स्कूल की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 64 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सुजीत ने 15 रन और कुणाल ने 11 रन बनाए। पी.एल. साहू स्कूल की गेंदबाजी में विनीत कुमार और तेजप्रताप ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि सन्नी कुमार ने एक विकेट अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए सन्नी कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए विनीत कुमार उर्फ बंटी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका परवेज मुस्तफा और मो. साबिर ने निभाई, जबकि सिद्धार्थ कुमार ने स्कोरर के रूप में अपनी जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई।
राजगीर महोत्सव के तहत आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना को नई ऊंचाई दी, वहीं दर्शकों को भी रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद मिला।






