December 19, 2025
No Comments
पटना: जीएसए ग्राउंड पर खेले गए परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर–15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जीएसी सीनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर जीएसी सीनियर ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 127 रन से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी श्रेष्ठता साबित की।
शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएसी सीनियर ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 232 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की इस बड़ी जीत की नींव ओपनर बल्लेबाज रोहित लाजी कुमार और अविनाश कुमार की शानदार पारियों ने रखी।
रोहित लाजी कुमार ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 90 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके और सात छक्के शामिल रहे। वहीं, दूसरे छोर से अविनाश कुमार ने बेहतरीन संयम और आक्रमण का संतुलन दिखाते हुए नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी 40 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से पूरी की। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में रोशन ने दो विकेट लिए, जबकि राहुल कुमार, अभिनव ठाकुर और प्रत्युष राज को एक–एक सफलता मिली।
लक्ष्य की पारी लड़खड़ाई
232 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। जीएसी सीनियर के गेंदबाज आयुष जितेंद्र पटेल की धारदार गेंदबाजी के सामने लक्ष्य के बल्लेबाज टिक नहीं सके। पूरी टीम महज 18 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से कप्तान अर्श ने संघर्ष करते हुए नाबाद 28 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिल सका। इस तरह जीएसी सीनियर ने फाइनल मुकाबला 127 रन से जीतकर परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर–15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
आयुष जितेंद्र प्लेयर आफ द फाइनल
पुरस्कार वितरण में प्लेयर आफ द फाइनल का खिताब आयुष जितेंद्र पटेल को दिया गया। प्लेयर आफ द सीरीज के खिताब से लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के अनिरुद्ध राज को नवाजा गया। जबकि बेस्ट बेटर लर्निग स्कूल आफ क्रिकेट के अमन और बेस्ट बॉलर जीएसी सीनियर के प्रतीक सिन्हा रहे।
मैच समाप्ति उपरांत संजय सिंह टाइगर, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, संतीश राजू, संयोजक, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, अजय कुमार निषाद, जिला संयोजक, कैमूर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, विकास कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, संतोष रंजन, प्रदेश मंत्री, भाजपा, राजीव रंजन यादव, सह संयोजक, सुमित झा, प्रवक्ता, बलराम जी, भाजपा नेता ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया। सबका स्वागत और धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी, संस्थापक, सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
जीएसी सीनियर: 25 ओवर में सात विकेट खोकर 232 रन, प्रियांशु कुमार सिंह 11, रोहित लजी कुमार 90, निरज खूबलाल 15, अविनाश नाबाद 61, कार्तिक गुड्ड पांडे 13, अतिरिक्त 32, रोशन 2/41, राहुल 1/63, अभिनव ठाकुर 1/17, प्रत्युष राज 1/44.
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी: 18 ओवर में 107 रन पर आलआउट, अर्श नाबाद 28, प्रत्युष राज 17, रोशन 18, अतिरिक्त 19, आयुष जितेंद्र पटेल 5/27, आयुष राज 2/14, कार्तिक गुड्ड पांडे 1/16, प्रतीक मनोज सिन्हा 1/21.