लखनऊ: लखनऊ में आयोजित 7वीं ISCL डे-नाइट स्कूल क्रिकेट लीग 2025 में बिहार देव सवेरा स्मैशर्स ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 103 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ बिहार की टीम ने जीत के साथ आगाज कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देव सवेरा स्मैशर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की जीत के हीरो रहे दिवाकर, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 113 रन बनाए। वहीं मंजीत कुमार ने भी शानदार सहयोग करते हुए 55 रन की उपयोगी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम देव सवेरा स्मैशर्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 15 ओवरों में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से राम पटेल ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। गेंदबाजी में देव सवेरा स्मैशर्स की ओर से मंजीत कुमार ने 3 विकेट झटके, जबकि वैभव ने 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिवाकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम के कोच पंकज मिश्रा ने जीत की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि टीम पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में उतर रही है। इस शानदार जीत के साथ देव सवेरा स्मैशर्स ने टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए हैं।






