Bihar Rural League: लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी, कंकड़बाग और शाखा मैदान, पटना में बिहार रूरल लीग के ट्रायल की शुरुआत आज से हो गई। ट्रायल के उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक संजय गुप्ता, बिहार रूरल लीग के चेयरमैन सरफराज हुसैन, बीसीएल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम और बीसीए जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का समन्वय कोऑर्डिनेटर सह मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता व समाजसेवी रणजीत कुमार, संयोजक संतोष कुमार, सह-संयोजक सुधीर कुमार, संयोजक प्रिंस कुमार और सह-संयोजक रवींद्र मोहन भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार रूरल लीग के चेयरमैन सरफराज हुसैन ने कहा कि खिलाड़ी पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि खिलाड़ियों में क्षमता और हुनर दिखाई देगा तो उन्हें आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलेगा और बीसीसीआई तक पहुंचने के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान नायाब स्पोर्ट्स, इवेंट मैनेजर, बिहार रूरल लीग की ओर से टी-शर्ट का भी लोकार्पण किया गया, जिसे चयनकर्ताओं को उपहार स्वरूप भेंट किया गया। बीसीए जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं बीसीएल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने कहा कि 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार राज्य को मुंबई और गुजरात की तर्ज पर एक और क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता मिलनी चाहिए, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्राप्त हो सकें।
कोऑर्डिनेटर रूपक कुमार ने जानकारी दी कि जिन खिलाड़ियों का पंजीकरण अभी तक नहीं हो पाया है, वे 17 तारीख को दोनों मैदानों पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट करें। उन्होंने बताया कि आज की चयन प्रक्रिया में दोनों मैदानों पर कुल 636 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो बिहार में क्रिकेट के प्रति बढ़ते जुनून को दर्शाता है। बिहार रूरल लीग के इस ट्रायल को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और आने वाले दिनों में चयन प्रक्रिया और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।






