पटना, 14 दिसंबर 2025: श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। यह छह दिवसीय चैंपियनशिप 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम, पटना में आयोजित की जाएगी।
राजेंद्रनगर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी मैदान में आयोजित एक दिवसीय ट्रायल कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आई सैकड़ों महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता के रूप में पवन कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, सौरव चक्रवर्ती और प्रकाश नारायण सिंह (चुन्नू) ने खिलाड़ियों के कौशल और प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।
प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस चैंपियनशिप के लिए आज आयोजित ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 30 जिलों की 156 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को 12 टीमों में विभाजित कर चैंपियनशिप में मैदान पर उतारा जाएगा। राजू ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक राजेश यादव, मुकेश पासवान, विकास कुमार गोल्डी, कंचन कुमारी, वर्षा पाण्डेय, विकास कुमार सिंह, निलेश दत्त तिवारी, कुंदन कुमार, अभिराम शर्मा, सुमित झा, सुमित शर्मा, अंकुर वर्मा, प्रणव सिन्हा सहित अनेक पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।






