पटना, 13 दिसंबर 2025: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली छह दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल रविवार, 14 दिसंबर 2025 को पटना में आयोजित किया जाएगा।
यह ट्रायल न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी मैदान (राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, काजीपुर, पटना–7), मोइनुलहक स्टेडियम के निकट, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। ट्रायल का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा एवं कुम्हरार विधानसभा के विधायक संजय गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे।
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।




