पटना: लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। लर्निंग स्कूल ने आशीष सिन्हा एकादश को 265 रन से हराया। लर्निंग स्कूल के इस जीत में जहां अमन व रवि का बल्ला जमकर चला। वहीं धारदार गेंदबाजी से पीयूष ने कमाल कर दिया।
जीएसए ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में शुक्रवार को लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन के शानदार 180 रन और रवि के सैकड़ा की बदौलत 21 ओवर में दो विकेट पर 326 रन बनाए। अमन ने जहां 62 गेंदों में 25 चौके व 11 छक्के की मदद 180 रन बनाए। वहीं रवि ने 52 गेंदों में 16 चौके व दो छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। हालांकि दोनों बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हो गए।
जवाब में खेलने उतरी आशीष सिन्हा एकादश की टीम लर्निंग स्कूल के कसी गेंदबाजी के आगे बिखर गई। पूरी टीम 13.5 ओवर में महज 61 रन पर पवेलियन लौट गई। पियूष ने 5 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। विजेता टीम के शतकवीर अमन कुमार प्लेयर आफ द मैच रहे।
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट: 21 ओवर में दो विकेट पर 326 रन, अमन कुमार 180, रवि कुमार 100, अतिरिक्त 21, कुमार आर्यन 1/48, प्रत्यूष खंडलिया 1/9.
आशीष सिन्हा एकादश: 13.5 ओवर में 61 रन पर आलआउट, विवेक कुमार 34, पियूष कुमार 11, अतिरिक्त 13, पियूष 4/11, रूपेश 2/38, हरिओम 1/9, विनय कुमार 1/0.




