बिहारशरीफ, नालंदा, 7 दिसंबर 2025: नालंदा जिला क्रिकेट संघ ने घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी एनडीजेएल–2025 के साथ की। शनिवार को स्थानीय एनसीए खेल मैदान, बड़ी दरगाह में नालंदा जिला जूनियर क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच नालंदा A बनाम नालंदा C के बीच खेला गया।
समारोह का उद्घाटन नालंदा जिले के पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर एवं पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ मंटू दा, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव गोपाल कुमार सिंह तथा रियाज़ खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद लीग के दो मुकाबले संपन्न हुए।
पहला मैच: नालंदा सी ने 77 रनों से दर्ज की बड़ी जीत
नालंदा जिला जूनियर लीग स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में नालंदा सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा ए को 77 रनों से हराकर टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा सी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज राजगुरु (65 रन), अमित (42 रन), आर्यन (20 रन) और विराट (14 रन) ने संतुलित और प्रभावी पारियाँ खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
नालंदा ए की ओर से गेंदबाज इसु कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि मोनू ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नालंदा ए की टीम 19.1 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से दीपक (23 रन), अभी (22 रन) और निखिल (10 रन) ही कुछ योगदान दे सके। गेंदबाजी में नालंदा सी के रौनक (2/23) और आर्यन (2/14) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजगुरु को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच में परवेज़ मुस्तफ़ा उर्फ पप्पू और मनीष राज ने अंपायरिंग की, जबकि मोनू आर्या स्कोरर रहे।
दूसरा मैच: नालंदा बी की आसान जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में नालंदा बी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा डी को 6 विकेट से पराजित किया। नालंदा डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 101 रन बनाए। टीम की ओर से रौनक ने नाबाद 44 रन, जबकि मीरनाल ने 20 रन का उपयोगी योगदान दिया। नालंदा बी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें मो. समीर (3 विकेट/14 रन), चंद्रभान (3 विकेट/8 रन) और शिवम (2 विकेट/30 रन) सबसे सफल रहे।
जवाब में नालंदा बी की ओर से युग सिन्हा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 13.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राजीव ने भी 14 रन का योगदान देकर पारी को संभाला। नालंदा डी की ओर से रौनक ने 13 रन देकर 1 विकेट लिया। दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए युग सिन्हा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस मैच में रामवर्धन पांडेय और मो. साबिर ने अंपायरिंग की, जबकि अंकित राज स्कोरर रहे।
प्रतियोगिता में उपस्थित रहे कई पदाधिकारी
इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के पदाधिकारी, साथ ही खेलप्रेमी हैदर अली, गौरव, राकेश, सिकंदर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे। पहले दिन के दो रोमांचक मुकाबलों ने जूनियर लीग की शुरुआत को बेहद उत्साहजनक बना दिया है।




