पटना, 3 दिसंबर: स्थानीय स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर चल रहे परमेश्वर राय मेमोरियल U-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी बुधवार को लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी बनाम एसएससीसी के बीच नॉकआउट मैच खेला गया, जिसमें लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनते हुए एसएससीसी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएससीसी के बल्लेबाज लक्ष्य के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। एसएससीसी के लिए एकमात्र खिलाड़ी ही दोहरे अंक में प्रवेश कर सका। आलम यह रहा कि एसएससीसी के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस तरह पूरी टीम 25.4 ओवर में महज 66 रन पर आलआउट हो गई। अनिरुद्ध राज ने 22 रन देकर तीन, संजार रजा व स्मित गौरव ने दो—दो व प्रिंस और रौशन ने एक—एक विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी लक्ष्य की टीम ने 6.3 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। अर्शन ने 14 और अनिरुद्ध राज ने नाबाद 23 रन बनाए। राहुल ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. विजेता टीम के गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने वाले अनिरुद्ध राज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसएससीसी: 25.4 ओवर में 66 रन पर आलआउट, राहुल 31, अतिरिक्त 16, अनिरुद्ध राज 3/23, संजार रजा 2/7, स्मिता गौरव 2/8
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी: 6.3 ओवर 3 विकेट पर 67 रन, अर्श 14, अनिरुद्ध राज नाबाद 23, अतिरिक्त 21, राहुल 2/23.






