पटना: सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में सब-जूनियर बिहार टीम चयन के लिए छह दिवसीय ट्रायल कैंप आज से पटना के रुकनपुरा स्थित नसीब स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू हुआ। इस कैंप में उन खिलाड़ियों को बुलाया गया है जिन्होंने अक्टूबर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था।
ट्रायल के लिए कुल 30 खिलाड़ियों को बुलाया गया। जिसमें 15 लड़के और 15 लड़कियों को आमंत्रित किया गया है। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। वर्तमान में चल रहे पहले कैंप के बाद पांच दिवसीय दूसरा कैंप आयोजित किया जाएगा, जबकि अंतिम टीम तीसरे कैंप के बाद घोषित की जाएगी।
पहले दिन खिलाड़ियों को वॉली, सर्विस और कोर्ट कवरेज की विशेष प्रैक्टिस कराई गई, साथ ही मैच अभ्यास भी करवाया गया। कैंप में खिलाड़ियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत पावर योगा और मेडिटेशन जैसी गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। योगा से खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती मिलेगी, जबकि मेडिटेशन एकाग्रता बढ़ाने में सहायक होगा, जिससे प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।
सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि कैंप में दो कोच और चार सीनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि संघ का प्रयास है कि खिलाड़ी सिर्फ खेल में ही नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक तौर पर भी मजबूत बनें, ताकि मैदान पर उनका प्रदर्शन और अधिक प्रभावी हो।




