पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला अंडर-23 टी-20 टीम की सूची जारी कर आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन अंतिम रूप से घोषित कर दिया है। यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए चयन समिति ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन, निरंतरता और तकनीकी दक्षता को ध्यान में रखते हुए यह दल तैयार किया है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह संतुलित और खेल-केंद्रित रही, जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग सभी विभागों को समान महत्व दिया गया।
टीम की कमान वैदेही यादव को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी हर्षिता भारद्वाज निभाएँगी। बल्लेबाजी विभाग में यशिता सिंह, आर्या सेठ, अंकिता पांडे जैसी खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक संतुलित लाइनअप तैयार किया गया है।
विकेटकीपिंग के लिए निक्की कुमारी और ममता पटेल को चुना गया है, जिनका हालिया प्रदर्शन प्रभावी रहा है। गेंदबाजी आक्रमण में शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, नूतन सिंह और तेज़श्वि जैसी युवा गेंदबाजों को अवसर दिया गया है, जो टीम को आवश्यक गति और नियंत्रण प्रदान कर सकती हैं।
सपोर्ट स्टाफ में ज़ीशान बिन वासी को कोच, डॉ. जूरी दत्ता को फिजियो और अनु कुमारी को एस एंड सी कोच की जिम्मेदारी दी गई है। टीम का मैनेजर बीसीए द्वारा शीघ्र ही नियुक्त किया जाएगा। चयन समिति के सदस्यों नितु डेविड, नीतू सिंह, लवली राज, संजना राय और सुप्रिया सिंह ने सूची पर हस्ताक्षर कर इसे औपचारिक रूप से मंजूरी दी।




