Ranji Trophy: पटना में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट मुकाबले में बिहार ने मिजोरम को सात विकेट से हराते हुए पूरे छह अंक अपने नाम किए। इस जीत के साथ बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। यह मुकाबला खेल के लिहाज से प्रवाहपूर्ण रहा जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभागों में बिहार का प्रदर्शन प्रभावी दिखा।
बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मिजोरम की पहली पारी 509 रन पर सिमटी, जिसके जवाब में बिहार ने अपनी पहली पारी में 522 रन बनाए और 13 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद मिजोरम ने दूसरी पारी में 260 रन बनाकर मैच को रोमांचक मोड़ दिया और बिहार को जीत के लिए 248 रन का लक्ष्य मिला। मुकाबले की परिस्थितियों के अनुसार यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन बिहार के बल्लेबाजों ने इसे 27.4 ओवर में 251 रन बनाकर पूरा कर लिया।
मिजोरम की दूसरी पारी का हाल
दूसरी इनिंग में मिजोरम ने 57.5 ओवर में 6 विकेट पर 260 रन बनाया। टीम की बल्लेबाजी में अरमान जाफर ने 150 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। कप्तान थैंकहुमा ने 146 गेंदों पर 101 रन का योगदान दिया। बिहार की गेंदबाजी दूसरी पारी में : हिमांशु सिंह: 3/67, सुमन कुमार: 2/71और अमोद यादव ने एक विकट चटकाया।
बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।
स्कोर संक्षेप (बिहार दूसरी पारी – 251/3, 27.4 ओवर)
मंगल महरौर : 67 (54 गेंद) 5 चौका, 1 छक्का
एस गनी: 66 (46 गेंद) 11 चौका
आयुष लोहारुका: 54 नाबाद (33 गेंद) 4 चौका 2 छक्का
बिपिन सौरभ: 47 (22 गेंद) 1 चौका 5 छक्का
बल्लेबाजों के आक्रामक खेल से टीम ने लक्ष्य का पीछा उपयोगी तरीके से किया और तीन विकेट रहते जीत हासिल कर ली। बिहार ने दोनों पारियों में संतुलित और प्रभावी खेल दिखाया। पहली पारी में मिली हल्की बढ़त का लाभ टीम ने अंत तक बनाए रखा। अंतिम दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने गति और संयम का बेहतर तालमेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। बिहार इस जीत के साथ अंक तालिका में अब 16 अंक हासिल कर अवल बन गया है।
मैच परिणाम
बिहार जीत – 7 विकेट से
मैच प्वाइंट: बिहार 6, मिजोरम 0
प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारुका (बिहार)




