पटना, 16 नवंबर: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले खेल कार्यक्रम की कड़ी में चल रही 8वीं सबुज तिवारी मेमोरियल 4 दिवसीय सीरीज के अंतर्गत खेले गए दूसरे मैच में श्रीराम खेल मैदान 1 रन से जीता।
आशीष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस क्रिकेट सीरीज के अंतर्गत खेले गए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्री राम खेल मैदान टीम ने 21 ओवर में 92 रन बनाए।
रेयांश ने 23 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ऋषभ ने 12 रन का योगदान दिया। सुदर्शन एकादश की तरफ से अमृत ने 4 विकेट लिए और केवल 10 रन दिए, जबकि अनुराग ने 2 विकेट लिए और 22 रन खर्च किए।
जवाबी पारी में सुदर्शन एकादश ने पूरी कोशिश की और 15 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई, लक्ष्य के बेहद करीब पहुँचकर भी जीत से चूक गई। कान्हा ने 29 रन बनाए, जबकि सक्षम विश्वनाथ ने 16 रन जोड़े। श्री राम खेल मैदान की गेंदबाजी में आशीष ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए, बुलबुल ने 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष को दिया गया, जिनकी गेंदबाजी ने टीम को कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में मदद की।






