पटना, 15 नवंबर: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले खेल कार्यक्रम की कड़ी में 15 नवंबर यानी शनिवार से 8वीं सबुज तिवारी मेमोरियल 4 दिवसीय सीरीज की शुरुआत हुई।
कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन अजीत कुमार ने किया। पहले मैच में सुदर्शन एकादश ने श्रीराम खेल मैदान को 9 विकेट से हराया।
श्रीराम खेल मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 90 रन बनाये। हरिओम जी ने 14 और विराट ने 11 रन बनाये। कान्हा ने 8 रन देकर 2 और अभिनव ने 4 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में सुदर्शन एकादश ने 14.2 ओवर में 1 विकेट पर 91 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमृत ने 32 और शुभम ने 32 रन बनाये। अभिनव अनुराग प्लेयर ऑफ द मैच बने।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेश के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि इस सीरीज के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को सबुज तिवारी मेमोरियल खेल सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।






