Ranji Trophy 2025-26: SICA ग्राउंड, रंगपो में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार और सिक्किम के बीच मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। हालांकि पहली पारी की बढ़त सिक्किम के पक्ष में रही, जिसके चलते उसे मैच में बढ़त मिली। बिहार ने दूसरी पारी में प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए 392/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और 228 रनों की बढ़त हासिल की, लेकिन समयाभाव के कारण परिणाम नहीं निकल सका।
बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहली पारी में 265 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की टीम ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 429 रन बनाकर 164 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ली। बिहार की दूसरी पारी में टीम ने ठोस प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच का रुख पलट दिया।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से बिपिन सौरभ ने 141 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाया जिसमें 10 चौका 2 छक्का शामिल है। उनके साथ सूरज कश्यप ने भी संयमित बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों पर नाबाद 60 रन जोड़े। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
इसके अलावा शीर्ष क्रम में मंगल महरौर (59 रन), स्रमान निग्रोध (45 रन), आयुष लोहारुका (40 रन) और कुमार रजनीश (52 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कप्तान साक़ीबुल गनी की अगुवाई में टीम ने संतुलित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
सिक्किम की ओर से गेंदबाजी में अंकुर सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 42 ओवर में 149 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं ली योंग लेप्चा, क्रांति कुमार और पालजोर को एक-एक सफलता मिली। पहली पारी में सिक्किम के बल्लेबाजों ने मजबूत नींव रखी थी। रॉबिन लिम्बू ने 145 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस मुकाबले के बाद बिहार को हालांकि जीत नहीं मिली, परंतु टीम की दूसरी पारी की वापसी ने उसके बल्लेबाजी क्रम की गहराई को दर्शाया। बिहार अब अपने अगले प्लेट ग्रुप मुकाबले में जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगा। इस मैच में
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
बिहार – 265 (पहली पारी) और 392/6 (दूसरी पारी) बिपिन सौरभ 100*, सूरज कश्यप 60*, महूर 59, कुमार रजनीश 52, अंकुर 3/149
सिक्किम – 429 (रॉबिन लिम्बू 100, पहली पारी में बढ़त 164 रन)
परिणाम: मैच ड्रा, सिक्किम को पहली पारी के आधार पर बढ़त।
प्लेयर ऑफ द मैच: रॉबिन लिम्बू (सिक्किम)




