पटना, 22 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में जीत हासिल कर ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और बीआईओसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ट्रै्म्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना ब्लू को 116 रन से हराया। जबकि बीआईओसी ने एसएससीसी को सात विकेट से मात दी।
पहला मैच
टॉस जीतकर टर्फ एरिना ब्लू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय भारी पड़ गया। ट्रैम्फेंट सी.सी. ने निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से आशुतोष (48 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि आदित्य राज (28 रन, 14 गेंद, 2 छक्के), आभिजीत राज (24) और स्पर्श (23) ने उपयोगी योगदान दिया। विपक्षी गेंदबाजों ने 42 अतिरिक्त रन (जिसमें 30 वाइड) देकर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरेना ब्लू की टीम शुरू से ही दबाव में रही और 12 ओवर में मात्र 74 रन पर सिमट गई। टीम के लिए आयुष (13 रन) ने कुछ योगदान किया। ट्रैम्फेंट सी.सी. के कप्तान आदर्श ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका साथ स्पर्श (2 विकेट) और राहुल (1 विकेट) ने दिया। ट्रैम्फेंट सीसी के आदर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ट्रैम्फेंट सी.सी.: 190/6 (21 ओवर) आशुतोष 48, आभिजीत राज 24, आदित्य राज 28, स्पर्श 23, अतिरिक्त 42; यश राज 1/11, करण सिंह 1/16
टर्फ एरिना ब्लू: 74 (12 ओवर) आयुष 13; आदर्श 5/24, स्पर्श 2/10, राहुल 1/2
दूसरा मैच
टॉस जीतकर एसएससीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम मात्र 13.2 ओवर में 52 रन पर सिमट गई।
टीम की ओर से अभिरंजन अकेला (18 रन) ही कुछ देर टिक सके, जबकि बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए। बीआईओसी के गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन दिखाया-अमन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट, कुंदन ने 1 विकेट और आदित्य ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बीआईओसी की शुरुआत तेज रही। कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार ने तूफानी अंदाज में 19 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर टीम को 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी। विजेता टीम के अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
एसएससीसी: 52/10 (13.2 ओवर) – अभिरंजन अकेला 18, अमन 5/11, आदित्य 2/17, कुंदन 1/20
बीआईओसी: 53/3 (5.1 ओवर) – प्रियांशु कुमार नाबाद 42, विनीत 2/14